December 23, 2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं जनमन योजना से मिला रहा ग्रामीणों को संबल।

IMG-20240210-WA0000

 

आवास के साथ महतारी वंदन योजना से भी लाभान्वित होंगे गरीब परिवार :कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे!

 

|| Khabar Yoddha || कच्चे घर से पक्के मकान का सफर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना से साकार हो रहा है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आवासीय न्याय महा अभियान जनमन योजना मिल का पत्थर बनकर आया है।अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा होता देख ग्राम पंचायत विचारपुर जनपद पंचायत पंडरिया के हितग्राही श्री दोगुल बैगा पिता बजरु बैगा जिनका जॉब कार्ड नम्बर CH-02-004-109-003/495 बहुत खुश है। कहते हैं कि अब सभी मौसमों में परिवार के साथ रहने में कोई परेसानी नहीं होगी। पहले झोपड़ी में रहने के कारण ठंडी हो या बरसात बहुत समस्या बनी रहती थी।अब पक्का मकान बन रहा है जिसके लिए सरकार से 2 लाख रुपए का सहायता मिल रहा है और साथ मे 12 हजार रुपए शौचालय निर्माण के लिए।

अपना आवास बनाने के लिए रोजगार गारंटी योजना से 95 दिनों का रोजगार और मजदूरी भी मिलेगा जो लगभग 19 हजार 285 रुपए होगा। मेरे परिवार के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मेरी पत्नी श्रीमती जेठिया बाई को महतारी वंदन योजना से 1000 रुपए प्रति महीने मिलेगा जो साल का 12 हजार रुपए होगा। इसके लिए आंगनबाड़ी वाली दीदी ने मेरी पत्नी का फॉर्म सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर लिया है। इस सरकार से हमें बहुत फायदा हुआ है एक ओर मेरा पक्का मकान बन रहा है जिसके लिए मुझे बहुत बड़ी सहायता राशि मिल रही है और साथ में साल का 12 हजार रुपए मेरी पत्नी को भी मिलेगा जो हमारे परिवार के बहुत काम आएगा।

 

कलेक्टर जिला कबीरधाम श्री जनमेजय महोबे ने बताया की प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले में 8004 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है जिसमें से 3554 आवास की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत 2081 एवं जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत 1473 स्वीकृत किया गया है।स्वीकृत आवास में से 2996 आवास का प्रथम किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया है जिसमे जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत 1699 एवं जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत 1297 शामिल है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले बैगा समुदाय के लोग अपना पक्का मकान बना रहे हैं।

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अभी तक 48657 आवास स्वीकृत किया गया जिसमें से 43936 आवास पूर्ण कर लिया गया है। इस तरह जिले में 90 प्रतिशत से अधिक आवास निर्माण पूर्ण हो गया है।वर्तमान में कबीरधाम जिला आवास निर्माण के लिए प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत अभी तक 74701 महिलाओं का फॉर्म पंजीकरण किया गया है। कवर्धा के 18794, बोड़ला में 17059, लोहारा में 24221 एवं पंडरिया में 14567 आवेदन का पंजीयन हुए है।जिसमें से 12683 आवेदनों का ऑनलाइन एंट्री पूर्ण हो गया है । पंजीयन एवं ऑनलाइन का कार्य निरंतर चल रहा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!