बजट के प्रस्तुत होते ही किसी को उम्मीदो भरी आस तो कोई हो गया निराश, तो किसी ने कहा छत्तीसगढ के लिए बजट में अनेको सौगात
बजट के प्रस्तुत होते ही किसी को उम्मीदो भरी आस तो कोई हो गया निराश, तो किसी ने कहा छत्तीसगढ के लिए बजट में अनेको सौगात
कवर्धा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने अमृतकाल की नीव का बजट में प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट में सौगाते दी। इसके साथ ही बजट के प्रस्तुत होते ही आम से खास तक लोगो की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। किसी ने इस बजट को उम्मीदो की आस अभी जिंदा है कहा तो किसी ने एक सिरे से नकार दिया है। तो वही कोई इस बजट को लेकर सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए सौगात दिए जाने की बात कह रहे हे। बजट को लेकर हमने हर वर्गो से चर्चा किया इस दौरान उनकी जो प्रतिक्रिया सामने आई वह कुछ इस प्रकार से है।
छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को संवारने वाला बजट – डॉ. विरेन्द्र साहू
प्रदेश की विष्णुदेव सरकार के वित्तमंत्री ओपी चैधरी ने शुक्रवार को अपना पहला बजट छत्तीसगढ़ के विधानसभा पटल पर रखा है, यह बजट छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों के विकास का बजट है, जो बीते पांच वर्षो से प्रदेश के विकास कार्यो को न सिर्फ गति देगा बल्कि प्रदेशवासियों की उम्मीदों को भी पूरा करेगा। उक्त बातें जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहीं। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने शानदार बजट प्रस्तुत किया है।
डॉ.विरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत कवर्धा
छत्तीसगढ़ का बजट मोदी की गारंटी के वादो को पूरा करने के लिए समर्पित – भुनेश्वर चन्द्राकर
बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 में 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान। वर्ष 2023-24 में द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये। महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान। कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
भुनेश्वर चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा
विष्णुदेव सरकार का बजट विकासोन्मुख बजट – मुकेश अग्रवाल
छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखते हुए वित्तमंत्री ओ पी चैधरी ने शानदार बजट प्रस्तुत किया है। इसमें किसान, युवा, मातृ शक्तियों का विशेष ध्यान रखा गया है। श्री अग्रवाल ने इसे विकासोन्मुख बजट बताया उन्होंने कहा कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयास से पहले ही बजट में कवर्धा रेल लाइन के लिए 300 करोड़ का प्रावधान कवर्धा वासियों के लिए बड़ी सौगात है। पिपरिया में आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान की सौगात स्वागत योग्य है। और युवाओं के लिए रायपुर नालंदा के तर्ज पर 22 नए इको लाइब्रेरी का निर्माण,स्कूल के लिए 100 करोड़ का प्रावधान है।
मुकेश अग्रवाल, पूर्व सभापति जिला पंचायत
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शहर मंडल उपाध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय ने कहा कि 5 वर्षो बाद इस बजट को देखकर महशूस हो रहा है कि अब फिर से छत्तीसगढ़ विकास के मुख्य धारा में लौट सकेगा। बेरोजगार, किसान, युवा, महिलाओं को प्राथमिकता में रखते हुए विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट प्रस्तुत हुआ है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कवर्धा को 4 बड़ी सौगात इस बजट में मिला है, सायबर सेल, महिला थाना, उद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र व रेल्वे लाइन कवर्धा के विकास और सुरक्षा से को गति मिलेगी।
श्रीकान्त उपाध्याय, उपाध्यक्ष, शहर मंडल
कवर्धा के लिए रेल लाइन की सौगात विष्णु देव साय सरकार की बड़ी उपलब्धि जनता कर रही सराहना – जयराम साहू
बजट हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया। जिले के लिए बेहद खास रहा है। जिस तरह से बहु प्रतीक्षित मांग कवर्धा कटघोरा डोंगरगढ़ रेल लाइन के लिए कवर्धा वासियों के द्वारा मांग किया जा रहा था। रेल लाइन विस्तार के लिए सांसद संतोष पांडे द्वारा भी कई बार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात किया गया जिस पर ध्यान देते हुए इस बार प्रदेश की सरकार ने रेल लाइन विस्तार के लिए 300 करोड रुपए की राशि बजट पर प्रस्तुत किया है।
जयराम साहू, सांसद प्रतिनिधि
भाजपा का पहला बजट निराशाजनक – चोवा साहू
छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवा साहू ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव देव सरकार और उनके वित्तीय मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है, वह सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक ख्याली पुलाव पकाने जैसा बजट है। उन्होने कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त राशि नहीं है, रोजगार की बात नहीं की गई है, मोदी की गारंटी को पूरा कराने का कोई विजन बजट में नहीं दिखाई दे रहा है। यह बजट लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सिर्फ मतदाताओं को बरगलाने के लिए लाया गया है।
चोवा साहू, पूर्व उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी
यह बजट बेहद ही निराशाजनक है कवर्धा की झोली में कुछ नही आया। एक तरफ भाजपा सरकार जहां प्रत्येक विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभ देने का वादा था मगर 3000 करोड़ बजट नाम मात्र का ही है ऐसे में यह बजट समझ से परे है। यह सरकार छत्तीसगढ़ की महतारियों को ठगने का काम किया है। शिक्षा बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने नेल्सन मंडेला के वक्तव्य का जिक्र करते हुए अपना भाषण दिया था मगर शिक्षा में केवल 15 प्रतिशत की बढोत्तरी करना भाजपा सरकार की कुंठित मानसिकता के परिचायक है। कृषि के क्षेत्र में नया कुछ भी नही केवल नामकरण योजना है।
तुकाराम चंद्रवंशी, सदस्य, जिला पंचायत
बेरोजगारी भत्ता न देना दुर्भाग्य जनक है, कर्जा माफ करने जैसा कोई निर्णय नही, मेडिकल काॅलेज की विषय में कोई प्रावधान नही होना भी दुर्भाग्य जनक है। रेल लाईन फिर से झुनझुना साबित होगी, पहले की तरह जुमला होगी। 500 रूपय मे गैस सिंलेडर देने संभावित कोई प्रावधान नही होना। कवर्धा मे सांइस कालेज की स्थापना के विषय में कोई निर्णय नही है। ख्याली पुलाव जैसा बजट है। जो मोदी की गारंटी को सहन नही कर पा रही है।
मोहित माहेश्वरी, सचिव छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी
सरकार की पहली बजट से कर्मचारी निराश
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए इक्कीस हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, जिसका हम स्वागत करते है, किंतु कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत डी ए की घोषणा नही होने से कर्मचारियों को निराशा हुई है केंद्र द्वारा 46 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है जबकि राज्य सरकार द्वारा 42 प्रतिशत डीए ही दिया जा रहा है। कर्मचारियों को बजट में 4 प्रतिशत डीए मिलने की आस थी, साथ ही क्रमोंन्नति, पदोन्नति का प्रावधान किया जाना था।
शिवेंद्र चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष, छ.ग.शालेय शिक्षक संघ, कबीरधाम
बजट से निराश लेकिन उम्मीद कायम – डॉ. रमेश चन्द्रवंशी
छग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ.रमेश चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार के पहले बजट से हमें सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन व क्रमोन्नति तथा चार प्रतिशत लंबित डीए दिए जाने की उम्मीद था, लेकिन इन सभी विषयों पर बजट में कुछ भी घोषणा नहीं किए जाने से सरकारी कर्मचारी व शिक्षक निराश हैं. प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में जिस प्रकार से शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर शासकीय शिक्षक का दर्जा दिया था, उससे हमें उम्मीद है कि हमारे हित में शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
रमेश चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष, छग टीचर्स एसोसिएशन कबीरधाम