December 6, 2024
IMG-20240210-WA0007

|| Khabar Yoddha || कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट ग्राम पंचायत बरबसपुर के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के शाला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन बंजारे प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर उपस्थित रहे इस दौरान अतिथि द्वय के द्वारा ग्राम पंचायत बरबसपुर में राशि 15.00 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ग्रामीण खाद्य गोदाम का लोकार्पण भी किया गया ।

हाईस्कूल प्रांगण में सुशीला रामकुमार भट्ट ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिथियों का आत्मीयता से स्वागत किये , स्कूली बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसकी सराहना करते हुए भट्ट जी ने उन्हें नगद राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने इस आयोजन के लिए शाला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आज अपने पैतृक गृह ग्राम बरबसपुर जहां मैंने अपना बचपन बिताया उस समय के परिवेश में बिना किसी सुविधा के बहुत आभाव में विद्या अध्ययन किये परन्तु आज के समय में स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं है शासन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित है

उन्होने ग्राम के अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव के हर एक बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलाएं बेटी हो या बेटा कोई भी शिक्षा से वंचित न हो शिक्षक शिक्षिकाओं से भी आग्रह है पालकों से परस्पर बेहतर संबंध स्थापित कर शिक्षकीय कार्यों का निर्वहन करते हुए बच्चों का उज्वल भविष्य बनाएं ,शिक्षा के साथ साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों को सम्मिलित कर संस्कार सिखाएं ।सुशीला रामकुमार भट्ट ने स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए आने वाले समय में प्राथमिक, माध्यमिक व हाईस्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत निधि से वॉटर कूलर लगाये जाने हेतु आस्वस्त कराया ।

उक्त अवसर पर ग्राम बरबसपुर के अभिभावक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे इसके साथ ही शाला के प्राचार्य श्री लक्ष्मण मिरी, शाला संकुल समन्यक श्री मुरली प्रसाद झरिया शिक्षक कर्मचारी गण सर्व श्री फागू राम डिंडोरे ,मुकेश ठाकुर ,नारायण प्रसाद लहरे, रजनी कोसरिया, रुद्राणी राजपूत, विपिन शर्मा, संध्या बंजारा, शीमा वर्मा, कामता श्रीवास्तव, वर्षा सोनी, अजय श्रीवास्तव, तीरथ नेताम, अनुराग जायसवाल सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!