March 20, 2025

कवर्धा के राजस्थानी रेस्टोरेंट पर खा रहे थे खाना ,गाड़ी से 2 लाख 20 हजार लेकर चोर फरार 

image_search_1724523515023

 कवर्धा के राजस्थानी रेस्टोरेंट पर खा रहे थे खाना ,गाड़ी से 2 लाख 20 हजार लेकर चोर फरार 

कवर्धा खबर  योद्धा।।  शहर में एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें रायपुर के एक व्यापारी दिनेश कुमार जैन को 2 लाख 20 हजार की भारी रकम से हाथ धोना पड़ा। यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है, जब दिनेश कुमार जैन अपनी होंडा कार (सीजी 04 एमएस 5021) में कवर्धा स्थित निजी रेस्टारेंट के बाहर वाहन खड़ा कर ड्राईवर के साथ खाना खाने गए थे।

जाने घटना का विवरण

दिनेश कुमार जैन जो पेशे से एक व्यापारी हैं, किसी व्यवसायिक कार्य से कवर्धा आए थे। दिन के समय उनका काम निपटाने के बाद दोपहर को भूख लगने पर वे कवर्धा बस स्टैंड के पास स्थित राजस्थानी रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए रुके। अपनी होंडा कार को रेस्टारेंट के बाहर कुछ दूर पर पार्क कर, वे अंदर चले गए। उस समय उनके वाहन में 2 लाख 20 हजार रुपये नकद रखे हुए थे, जो उन्होंने किसी व्यवसायिक लेनदेन के कलेक्शन का अपने पास रखा था। ढाबे में खाना खाने के बाद जब वे वापस अपनी कार की ओर लौटे, तो उन्होंने देखा कि गाड़ी का दरवाजा हल्का खुला हुआ था। जब उन्होंने वाहन की जांच की, तो पाया कि गाड़ी में रखे 2 लाख 20 हजार रुपये गायब थे। इस घटना से वे बेहद सदमे में आ गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी।

पुलिस की कार्रवाई

 

घटना की सूचना मिलते ही कवर्धा पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि चोर ने गाड़ी का दरवाजा खोला और नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ढाबे के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है, ताकि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय गिरोह का हाथ हो सकता है, जो ऐसे स्थानों पर निगरानी रखते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

 

सावधानी की अपील

इस घटना के बाद कवर्धा पुलिस ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और वाहन में कीमती सामान या नकदी न रखें। इसके साथ ही, गाड़ी का दरवाजा हमेशा लॉक करके ही कहीं जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

कवर्धा में हुई इस चोरी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के बीच दहशत पैदा कर दी है। पुलिस की टीम पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है, और जल्द ही चोर की पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से हमें सावधान रहने और सुरक्षा के उपायों को अपनाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!