विधायक रिकेश सेन के प्रथम कवर्धा आगमन पर समाज ने किया भव्य स्वागत

विधायक रिकेश सेन के प्रथम कवर्धा आगमन पर समाज ने किया भव्य स्वागत
कवर्धा खबर योद्धा ।। नगर के पावन धरा पर सेन समाज के लाडले विधायक रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर भिलाई के प्रथम आगमन पर जिले के सैकड़ो से नाई भाई और बहने उपस्थित होकर स्वागत किया । विधायक श्री सेन के साथ गौरी शंकर श्रीवास राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा की उपस्थिति रही।
कबीरधाम जिला के वर्तमान अध्यक्ष मनहरण श्रीवास द्वारा विधायक का स्वागत किया । उन्हों ने संबोधित करते हुए बताया कि रिकेश सेन प्रारंभ से ही समाज हित में अपना बहुमूल्य योगदान देते आ रहे हैं । मृदुल भाषा स्वच्छंद विचार परोपकारी समाज हित में कार्य छवि के कारण आज समाज के साथ-साथ राष्ट्र हित में कार्य करने का इन्हें मौका मिला है । हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि आज हमारे समाज से विधायक रिकेश सेन नियुक्त होकर राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं ,उनके विचारों और कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के द्वारा इन्हें चुनाव टिकट प्राप्त हुआ साथ ही साथ इन्हीं विचारों के आधार के फल स्वरुप इन्हें वैशाली नगर की जनता ने अपना प्रेम प्रदान कर अपना प्रतिनिधि चुना आज यह हम सब समाज के लिए गौरव की बात है।
कबीरधाम सर्व नाई सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि पूरा नाई सेन समाज आज भाजपा के समर्थन में जुटी हुई है भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिन्होंने अपना ध्यान हमारे समाज की ओर दिया और हमारे समाज के भाई रिकेश सेन को टिकट प्रदान किया । प्रधानमंत्री और भाजपा पार्टी का हम सब हमेशा समर्थक रहेंगे ।
कबीरधाम जिला के सर्वनाई सेन समाज के जिला सचिव अश्वनी श्रीवास ने बताया कि रिकेश सेन और गौरी शंकर श्रीवास प्रारंभ से ही समाज हित में कार्य करते आ रहे हैं तथा समाज के वरिष्ठ पद पर रहे हैं वर्तमान में उनकी प्रेरणा से समाज के युवा वर्ग समाज को प्रगति की ओर ले जाने हेतु जुटे हुए हैं समाज के युवा समाज और राष्ट्रहित पर अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना वर्चस्व हासिल करते आ रहे हैं । जिला सर्वनाई सेन समाज आगे उनकी प्रेरणा से कार्य करते रहेगी आने वाले समय में इन प्रतिभाओं का जिला स्तर पर सम्मान करने का निर्णय लिया गया है जिस पर विधायक और अन्य समाज के वरिष्ठ की उपस्थिति में किया जाएगा।
विधायक के सम्मान समारोह में आज कबीरधाम जिले के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व युवक वर्ग उपस्थित रहे
कार्यक्रम मुख्य रूप से दिनेश सेन पूर्व जिला अध्यक्ष मनहरण श्रीवास जिला अध्यक्ष नंदकुमार श्रीवास वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ विजय सेन जिला उपाध्यक्ष , चंद्ररू चंद्रसेन उपाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास जिला सचिव, नंदराम श्रीवास पूर्व जनपद सदस्य बेंदरची , मनहरण सेन जिला कोषाध्यक्ष , कपिल श्रीवास जिला महामंत्री राजेश सेन सेनुल संघ अध्यक्ष कवर्धा होली राम युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजा राम श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा डाकेश्वर श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष लोहार तहसील श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष बोडला यशवंत श्रीवास दानेश सेन जिला मीडिया प्रभारी अवधेश श्रीवास सहसचिव भगत श्रीवास पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बोडला गोपाल सेन जी संरक्षक कवर्धा मोनू सेन डेहरी राजेश श्रीवास रामकुमार श्रीवास दुर्गेश श्रीवास रोहित श्रीवास रोहित श्रीवास ब्लॉक सचिव बोडला मुकेश श्रीवास बिहारी श्रीवास नोहर श्रीवास मुन्ना श्रीवास विशंभर श्रीवास विष्णु श्रीवास जलेश श्रीवास नेमीचंद श्रीवास लक्ष्मी चंद श्रीवास शत्रुघ्न श्रीवास तीर्थ नाथ श्रीवास अयोध्या प्रसाद श्रीवास रामानुजन श्रीवास श्री मनोज श्रीवास रामचरण श्रीवास गोविंद श्वास राजेश सेन महेंद्र श्रीवास महेश श्रीवास लखन श्रीवास दुर्गेश श्रीवास राम नारायण श्रीवास
इसी प्रकार महिला प्रकोष्ठ से शैल श्रीवास संगीता श्रीवास उर्मिला श्रीवास गुड्डी श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास विद्या श्रीवास लता श्रीवास आदि उपस्थित रहे ।