February 10, 2025
IMG-20240414-WA0036

रायपुर रेल्वे स्टेशन पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों के कब्जे में लोग हो रहे परेशान 

यात्री हो रहे अव्यवस्था का शिकार

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री और उनके परिजनों को इन दिनों नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल स्टेशन में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पार्किंग की नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत स्टेशन के सामने यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले वाहन निर्धारित समय के लिए ही रुक सकेंगे। इस व्यवस्था के तहत 10 मिनट तक ड्रॉप एंड आउट का कोई पार्किंग चार्ज नहीं लगेगा।

 

   ठेकेदार के गुर्गे ड्रॉप एंड आउट का नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं वह हर यात्रियों से मनमाने तरीके से पैसे वसूलने में मगन है , वहीं दूसरी तरफ यात्री भी इस अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं 

     समय सीमा के समाप्त होने के बाद स्टैंड ठेकेदार के स्टाफ वाहन में लॉक लगा देते हैं और जुर्माने की वसूली करते हैं। वाहन लॉक करने के बाद लोगों से 20 रुपया, 50 रुपया, 100 रुपया या उससे भी जायदा वसूली कर रहे हैं। ऐसे ही मामले में एक पत्रकार इन कर्मियों की मनमानी का शिकार हो गए। आज सुबह ही पत्रकार अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए। जहां उन्होंने अपने टू व्हीलर गाड़ी को खड़ा किया ही था कि कथित ठेकेदार के स्टाफ वहां पहुंच गए और लॉक लगाने लगे। जब इस इसका विरोध किया गया तो वे बदतमीजी करने लगे और कहने लगे कि फाइन तो देना पड़ेगा। इस दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यात्रियों की शिकायत है कि दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़ा करने की जितनी मियाद होती है। उसमें छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

  गौरतलब है कि रायपुर स्टेशन में फ्री पिकअप और ड्रापिंग की व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें दो पहिया वाहनों को 7 मिनट और कार के लिए 10 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन व्यवस्था लागू करने की आड़ में अनजान लोगों को लूटा जा रहा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!