January 22, 2025
IMG-20240607-WA0048

अवैध शराब का परिवहन करने वाला चढा पुलिस के हत्थे

 आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा को किया गया जप्त

 शराब परिवहन के उपयोग में लाये गये मोटर सायकल कीमती 25,000/- रूपये को किया जप्त

 आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालज     

 

कवर्धा खबर योद्धा।। थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 07.06.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुकदूर रोड से पंडरिया रोड जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर सउनि मोहन लाल खुंटे के हमराह स्टाफ को पाढी तिराहा की ओर रवाना किया गया था जो पाढी तिराहा में आने जाने वाले वाहनो को चेकिंग के दौरान पेड्रीखुर्द थाना पंडरिया का निवासी अजीत राम कश्यप की मोटर सायकल को रोक कर चेक करने पर उसके पास रखे एक सफेद रंग की बोरी में 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2880/-रूपये मिला जिसके संबंध में अजीत राम कश्यप पिता तुलाराम कश्यप उम्र 60 साल साकिन पेड्रीखुर्द थाना पंडरिया को शराब परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिश देने पर।

 

कोई वैध दस्तावेज नही होना बताने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर मदिरा एवं परिवहन में लाये गये मोटर सायकल CG-09-JJ-7984 हीरो एचएफ डीलक्स को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया गया अग्रिम कार्यवाही जारी है।

               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनिष मिश्रा, सउनि मोहन लाल खुटे,आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी,ओम प्रकाश का विशेष योगदान रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!