27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन
27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन
पांडातराई खबर योद्धा।। शासन के आदेशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन नगर पंचायत पांडातराई में 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 10 मे किया गया है जिसमे कुल अब तक 69 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमे 63 मांग एवं 04 शिकायत प्राप्त हुआ है, जिसमे 01 आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया है। सफाई एवं स्ट्रीट लाईट से संबंधित प्राप्त आवेदनो का तत्काल निराकरण किया गया।
मूलभूत नागरिक सुविधाएं जल आपूर्ति, राशन कार्ड, स्ट्रीट लाईट, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, नालियो एवं गलियो की साफ सफाई, लाईट मरम्मत,आयुष्मान कार्ड ,स्वास्थ्य जाँच इत्यादि समस्याओ का निराकरण करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
आम नागरिको से अपील है कि जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर मे मांग /शिकायत से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर मे अध्यक्ष महोदय /मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ-साथ निकाय के समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।