विधायक ने कहा तीन शिकायत उनके जिले से हुई है , मंत्री ने कहा कोई शिकायत नहीं हुई है  अब पूरे मामले की होगी जांच सोलर लाइट खरीदी की होगी जांच

विधायक ने कहा तीन शिकायत उनके जिले से हुई है , मंत्री ने कहा कोई शिकायत नहीं हुई है 

अब पूरे मामले की होगी जांच

सोलर लाइट खरीदी की होगी जांच

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। विधानसभा में गुरुवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत की गई सोलर लाइट खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के ही विधायक लता उसेंडी ने यह मामला उठाते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विभागीय मंत्री रामविचार नेताम ने इसकी जांच सदन की कमेटी से कराने की घोषणा करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा सदन को दिलाया।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक लता उसेंडी ने यह मामला उठाते हुए सरकार से पूछा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कोंडागांव जिले में सोलर लाइट खरीदी में गड़बड़ी की कितनी शिकायतें मिली हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई है ?

 

 आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने अपने जवाब में बताया कि उनके विभाग को इस संबंध मे एक भी शिकायत नहीं मिली है। इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि मंत्री को अधिकारियों ने गलत जानकारी दी है , उनके जिले में ही 3 शिकायतें मिली हैं जिसकी जांच चल रही है। भाजपा विधायक ने गलत जानकारी देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई और इस मामले की जांच सदन की कमेटी से कराने की मांग की। इस पर विभागीय मंत्री रामविचार नेताम ने सिर्फ कोंडागांव ही नहीं पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत हुई सोलर लाइट खरीदी की जांच सदन की कमेटी से कराने की घोषणा की।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!