भाजपा ने नगर निगम चुनाव का जिम्मा मंत्रियों के हवाले किया

भाजपा ने नगर निगम चुनाव का जिम्मा मंत्रियों के हवाले किया
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। भाजपा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस से एक कदम आगे निकलते हुए अपने सभी 10 निगमों को जीताने का जिम्मा मंत्रियों को दिया है। वहीं संगठन प्रभारी और संयोजक व सह संयोजक की भी नियुक्ति की गयी है। राजधानी रायपुर के लिए रामविचार नेताम को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इसी प्रकार से बिलासपुर में अरुण साव, दुर्ग – विजय शर्मा, कोरबा – लखनलाल देवांगन, अंबिकापुर – लक्ष्मी राजवाड़े, चिरमिरी श्यामबिहारी जायसवाल, धमतरी टंकराम वर्मा, राजनांदगांव – दयालदास बघेल, जगदलपुर – केदार कश्यप और रायगढ़ में ओपी चौधरी को जिम्मेदारी दी गयी है।
कार की डिग्गी से 1 करोड़ रुपए कैश बरामद
दुर्ग ।। दूसरी तरफ नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद, राजनांदगांव और दुर्ग जिले की सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई हुई। अंजोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से 1 करोड़ रुपए कैश बरामद किए। कैश से संबंधित कोई दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग को सौंप दिया। इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है।