ड्रायवर ही निकला चोरी का मास्टर माईड, दोस्तो के साथ मिला घटना को अंजाम देने किया प्लानिंग
ड्रायवर ही निकला चोरी का मास्टर माईड, दोस्तो के साथ मिला घटना को अंजाम देने किया प्लानिंग
कवर्धा खबर योद्धा।। शुक्रवार को वाहन से नगद रकम चोरी होने का एक बड़ा मामला निकर सामने आया था । जिसमे चालक ने ही पुरी घटना को अंजाम देने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई और कवर्धा में पहुंचते ही पूरी घटना को अंजाम दिला दिया । रायपुर के एक व्यापारी दिनेश कुमार जैन को 2 लाख से ज्यादा की रकम से हाथ धोना पड़ा। यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है, जब दिनेश कुमार जैन अपनी होंडा कार (सीजी 04 एमएस 5021) में कवर्धा स्थित निजी रेस्टारेंट के बाहर वाहन खड़ा कर ड्राईवर के साथ खाना खाने गए थे। चोरी की घटना को अंजाम देने ड्राइवर ने अपने दोस्तों के साथ की थी प्लानिंग मौक मिलते ही चोरी की घटना को उसके दोस्तो ने अंजाम दिया ।
रायपुर के दिनेश कुमार जैन पिता स्व.खेतमल जैन निवासी दावडा कालोनी, सुधर्म जैन बिहार कालोनी टिकरापारा रायपुर दिनांक 24.08.2024 को रायपुर से अपनी निजी वाहन होण्डा सिटी कार क्रमांक सीजी 04 एमएस 5021 में अपने ग्राहको से कुलर, पंखा,एवम पार्टस सप्लाई के भुगतान राशि एकत्र करने निकला था रकम इकट्ठा करते करते करीब 12 बजे कवर्धा पहुंचा था और अलग अलग जगहों से कुल 2,22,200/- रूपये एकत्रित कर रूपये को महारून रंग के बैग मे रखा था,गाड़ी अमित लॉज के बाजू में पार्क कर बैग को गाड़ी अंदर छोड़कर वाहन चालक समेत खाना खाने मारवाड़ी भोजनालय गया, थोड़ी देर बाद भोजनालय से खाना-खाकर बाहर निकले तब प्रार्थी ने देखा कि बैग गाड़ी में नहीं था। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली मारवाड़ी भोजनालय पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चेक करने पर पार्किंग किये गये कार के पास एक अज्ञात व्यक्ति काला रंग का कुर्ता, नीले रंग का जींस पैंट एंव आसमानी रंग के गमछे से चेहरे को छुपाया हुआ गाड़ी मे रखे कत्था रंग का बैग को लेकर निकलते दिख रहा था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 542/2024 धारा 305(बी) बी.एन.एस. पंजीबद्व कर अज्ञात चोरो की पतासाजी की जा रही थी।
जिसके लिए सायबर सेल एवं थाना की टीम गठित कर तकनीकी आधार पर पतासाजी किया जा रहा था दौरान पतासाजी पुलिस को ड्राइवर के ऊपर घटना में शामिल होना संदेह होने पर घटना स्थल का टावर डंप लेकर संदेहियो के मोबाइल का डिटेल लेकर ट्रेस किया जा रहा था आरोपियों का लोकेशन रायपुर होना पता चलने पर 2 टीम निरीक्षक आशीष कंसारी एवम सऊनि दर्शन साहू के नेतृत्व में रायपुर रवाना किया गया जहा टीम द्वारा अथक प्रयास कर संदेहियों का पहचान कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया घटना के संबंध में पूछताछ पर बताए कि राखी त्यौहार के दिन तीनो आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने प्लानिंग किया गया और दिनांक 24/8/24 को जब प्रार्थी अपने घर से रकम एकत्र करने निकला तो मुताबिक प्लान के आरोपी चालक द्वारा इसकी सूचना अपने दोनो दोस्तो को दिया जो चालक के मोटर सायकल पल्सर में सवार होकर रायपुर से निकले, प्रार्थी रकम इकट्ठा करते-करते जैसे ही कवर्धा पहुंचकर ड्राइवर को गाड़ी लॉक करने समझा कर होटल में खाना खाने घुसे आरोपी ड्राइवर प्लान के मुताबिक गाड़ी को मालिक को दिखाने के लिए लॉक कर खाना खाने होटल अंदर घुस गए प्लान मुताबिक अपचारी बालक अपने चेहरे को ढक कर खड़ी गाड़ी के पास आया और ड्राइवर को कॉल कर गाड़ी का लॉक खोलने कहा तो ड्राइवर द्वारा चुपके से गाड़ी का लॉक खोल दिया फिर मुंह बांधा व्यक्ति कार में रखे बैग को उठा कर वहा से निकल गया उसका एक साथी आरोपी लोकेश मांझी लोहारा नाका के पास बाइक में बैठ कर इंतजार कर रहा था फिर मुताबिक प्लान के दोनो पल्सर मोटर सायकल से पैसे को लेकर रायपुर रोड गए जहा पकड़ाने के डर से गुरु नाला के बहते पानी में बैग एवम पहने कपड़े को फेंक कर साक्ष्य नष्ट कर रायपुर भाग गए फिर तीनो मिलकर रकम आपस में बटवारा कर लिए। आरोपियों ने अपने जुर्म स्वीकार किये है, चोरी गये नगदी रकम,चोरी में उपयोग किये गये मोटर सायकल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 61(2), 306, 238, 112 बीएनएस जोड़ी गई है l
प्रकरण में आरोपीगण एवं विधि विरूद्व संघर्षरत बालक के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व में भी आरोपियों के विरूद्व जिला- रायपुर, धमतरी, दुर्ग में अपराधिक मामले दर्ज है।