December 5, 2024

करोड़ो का घपला -3 TO सहित 11 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

image_search_1716173007152

 करोड़ो का घपला -3 TO सहित 11 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Raipur Chhattisgarh khabar Yoddha विद्या भूषण दुबे।।

वित्त वर्ष 2016-17 से लेकर 2019-20 के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में पदस्थ 60 से अधिक कर्मचारियों के नाम सरकारी खजाने से 3 करोड़ 13 लाख की बंदर बांट करने वाले 11 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । 

  आरोपियों में तत्कालीन खंड चिकित्सा अधिकारी ने चार वर्ष की अवधि में तीन जिला कोषालय अधिकारी और साथ अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था ।

18 मई को मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव की रिपोर्ट पर मैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है । जिनके विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है उनमें तत्कालीन बीएमओ के के नेगी तत्कालीन जिला कोषालय अधिकारी गुरुवेंद्र साहू (वर्तमान में बेमेतरा कोषालय अधिकारी) डीपी वर्मा (वर्तमान में महासमुंद कोषालय अधिकारी) के के दुबे (वर्तमान में बलौदाबाजार कोषालय अधिकारी) बताए जाते हैं।

   इसके अलावा लिपिक वीरेंद्र भंडारी, संतोष कोमरा, जीसी कुर्रे , भोज राम दीवान, वार्ड बॉय विनोद ध्रुव, वाहन चालक भारत नंदे और लोकेश चतुर्वेदी के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये गए लाखो रुपये की गड़बड़ी का आरोप स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रान्तीय सचिव एवम जिला अध्यक्ष विशांत नायर के द्वारा सूचना के अधिकार में निकाले जाने के बाद किये गए भ्रष्टाचार में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत किया गया था ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!