December 23, 2024

बंदर पर एयरगन से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार घर की तलाशी लेने पर मामले का हुआ खुलाशा

IMG-20240825-WA0021

बंदर पर एयरगन से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घर की तलाशी लेने पर मामले का हुआ खुलाशा

 कवर्धा खबर योद्धा।। ग्राम राजनावगांव के केंवट पारा में एक बंदर को एयरगन से मार दिया गया । मामले की जानकारी मिलते ही वनमंडल कवर्धा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐयरगन से हमला करने वाले आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है । वही संगठन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है ।

   वनमंडलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हनुमंत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निलेश सोनी एवम लोकेश से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राजनावगांव के केंवट पारा में एक बंदर घायल है । तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा घटना स्थल के लिए परिक्षेत्र सहायक राजानवागांव, परिसर रक्षक दियाबार एवं थुहापनी को साथ लेकर रवाना हुये। स्थल पर पहुंचकर मुयावना किया गया, बंदर के मुंह और नाक से खून निकल रहा था । और कुछ देर बाद बंदर मर गया पूरे मामले की जब सूक्ष्मता से जांच की गई तो पता चला की बंदर के गले में छेद है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बंदर को किसी ने एयरगन से मारा हो। 

   वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल के मार्गदर्शन में उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के नेतृत्व में आगे जांच कार्यवाही प्रारंभ की गयी। इस संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं होना बताया गया। तत्पश्चात उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा एवम भोरमदेव थाना के पुलिस बल के द्वारा गहन एवं सूक्ष्मता से जांच करने एवं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार पाया गया कि बंदर कौशल सोनी के घर तरफ से जमुना यादव के छत पर गिरा है। कौशल सोनी को बुलाकर पूछा गया तो उन्होंने ठीक ठाक जानकारी नहीं दी। 

   तत्पश्चात् वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के मार्गदर्शन, उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा एवं परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा के निर्देशन में कौशल सोनी के विरुद्ध सर्च वारंट जारी कर उनके घर की तलाशी लेने पर तीन नग एयरगन एवम 26 नग छर्रा प्राप्त हुआ जिसे जप्त किया गया । कौशल सोनी एवम उनके बेटे महेश सोनी को पूछताछ के कवर्धा परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, महेश सोनी द्वारा बंदर को मारना कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। 

पूरे मामले की इन्होंने की जांच

 वनमंडलाधिकारी कवर्धा आशीष आर्य के नेतृत्व में एल एन सोनी परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, कु. मैकुल मांडवी सीएफओ, एस के पाण्डेय सीएफओ, ललित यादव सीएफओ, श्री ओमप्रकाश पात्रे बी.एफ.ओ. शिवप्रसाद यादव बी.एफ.ओ. चित्रांश बीएफओ एवं भोरमदेव थाना के पुलिस बल के द्वारा किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!