शिक्षकों को अब ऑनलाइन छुट्टी मिलेगी डीपीआई दिव्या मिश्रा ने किया आदेश जारी
शिक्षकों को अब ऑनलाइन छुट्टी मिलेगी डीपीआई दिव्या मिश्रा ने किया आदेश जारी
रायपुर खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के लिए छुट्टी लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षकों को अब 1 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा।डीपीआई दिव्या मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 अगस्त 2024 से सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तथा 12 अगस्त 2024 से समस्त शैक्षणिक एवं प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति एवं स्वीकृत की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जावेगी उपरोक्त दिनांक के पश्चात ऑफलाइन किया गया आवेदन स्वमेव निरस्त माना जाएगा।
इस संबंध में आज एक आदेश संचालक लोक शिक्षण के द्वारा जारी कर दिया गया है
सरकारी टीचर्स अब विभागीय पोर्टल के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह नवाचार पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।”
शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवकाश के विभिन्न प्रकारों जैसे आकस्मिक छुट्टी, अर्जित छुट्टी आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन जमा करने के बाद, संबंधित अधिकारी द्वारा इसकी स्वीकृति या अस्वीकृति दी जाएगी। शिक्षक पोर्टल पर अपने अवकाश आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा इन्हे कई और भी सुविधाएं मिलेंगी।