July 13, 2025
ei_1750431967675-removebg-preview

मोहड अवैध रेत उत्खनन् मामले में 03 फरार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

राजनांदगांव रमेश निवल बालू ।। मोहड अवैध रेत उत्खनन् मामले में 03 फरार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी की गई है ।विभिन्न ठिकाने नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि जगहों में दबिश दी गई । 

ज्ञात हो कि

     घटना क्रम की  रिपोर्ट दर्ज  11/06/2025 को रात्रि 07ः00 से 07ः30 बजे के बीच ग्राम मोहड नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुॅचा था। जिसे रोकने के लिए कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे जहां कार में सवार 7-8 लोग उतर कर ग्रामीणो से मारपीट करते हुए फायरिंग किये है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25, 27 आर्मस एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सी.एस.पी. पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक  एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार, प्रभारी थाना डोंगरगांव  अवनिश श्रीवास, थाना प्रभारी घुमका  बसंत बघेल एवं ओ.पी. चिखली प्रभारी  उमेश बघेल की संयुक्त 05 टीम गठित कर आरोपी पतासाजी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग जगह इनके विभिन्न ठिकाने नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि जगहों में दबिश दे रही थी। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी जेसीबी चालक भगवति निषाद पिता परदेशी निषाद उम्र 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग, संजय रजक पिता शंकर लाल रजक उम्र 48 वर्ष साकिन मोहड़ जिला राजनांदगांव एवं अभिनव तिवारी पिता श्री केशर तिवारी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सोमनी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव एवं अतुल सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। 

 प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण के घटना में संलिप्त आरोपी 01. जितेन्द्र नारौलिया पिता जवाहर शर्मा उम्र 30 साल निवासी सिंगपुर रोड, देसाई नगर मुरार ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0 02. अमन सिंह परिहार पिता सुनील सिंह परिहार उम्र 27 साल निवासी विजय नगर कॉलोनी, आमखो लक्सर, ग्वालियर जिला ग्वालियर म0प्र0 03. अभय सिंह तोमर पिता अमोल सिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड म0प्र0 हाल पता गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर (म0प्र0) को भोपाल से हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म कारित करना स्वीकार किया जिसे राजनांदगांव में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी अभय सिंह तोमर के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिन्दा कारतूस जप्त किया गया तथा गिरफ्तार आरोपी अभिनव तिवारी का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर अपराध में प्रयुक्त वाहन एम.जी.हैटर क्रमांक सी.जी.-08-ए.आर.-7157 को जप्त कर थाना लाया गया।

 आरोपीगणो से प्रकरण के अन्य साक्ष्य संकलित करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।  

 मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!