December 22, 2024

आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर की मृत्यु की निश्पक्ष जांच हेतु पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा किया गया विशेष जांच टीम  का गठन 10 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने दिये निर्देश

IMG-20241222-WA0061

आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर की मृत्यु की निश्पक्ष जांच हेतु पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा किया गया विशेष जांच टीम  का गठन

10 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने दिये निर्देश

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।। राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरक्षक ने अपने हाथ में सुसाइड नोट भी लिखा है। अब इस मामले की जांच के आदेश भी दिए जा चुके है । इसके साथ ही टीम का गठन भी किया गया है उक्त टीम मामले के सभी पहलूओं पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य संग्रह कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए 10 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।

 

 

ज्ञात हो कि 

पुलिस चौकी जालबांधा, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पदस्थ आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर पिता  चैतराम रत्नाकर का शव दिनांक 21.12.2024 को थाना लालबाग क्षेत्र के ग्राम रामपुर में पाये जाने पर थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव में मर्ग क्रमांक 117/2024 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।

 

प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  दीपक कुमार झा द्वारा उक्त मर्ग की समुचित जांच हेतु श्री देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी के नेतृत्व में (01)  अखिलेश कौशिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जिला कबीरधार, (02) निरीक्षक अश्विनी राठौर, थाना प्रभारी अम्बागढ़चौकी जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी, (03) सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउत्रे सायबर सेल जिला राजनांदगांव कुल चार अधिकारियों की विशेष जांच टीम गठित किया गया है।

 

साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त टीम मामले के सभी पहलूओं पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य संग्रह कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए 10 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!