March 17, 2025

SP Abhishekpallav ने लगाई गांजा तस्कर की क्लास ,चिल्फी थाने की बड़ी कार्रवाई

Screenshot_2024_0219_213933

 ।। कवर्धा खबर योद्धा।। चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्यवाही कबीरधाम जिले में अवैध गांजा तस्करी पर लगातर कार्यवाही की जा रही है ।

 

चैकिंग दौरान 13 बोरियो में 3 क्विंटल 34 किलो 69 ग्राम, गांजा ट्रक में भर कर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश इटावा की ओर लेजाया जा रहा था, जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताया गया, SP अभिषेक पल्लव ने गांजा तस्करों से किया पूछताछ । 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!