December 5, 2024

पर्यावरण प्रेमियों ने सोमनाथ मंदिर परिसर में किया वृक्षा रोपण

image_search_1708366629929

।। रायपुर विद्या भूषण दुबे ।। पर्यावरण प्रेमी संगठन बेमेतरा और रायपुर जिला की संयुक्त बैठक सिमगा के पास ग्राम लखना के सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई । संगठन के बैठक को यादगार बनाने और मंदिर परिसर के क्षेत्र को छायादार बनाने के लिए दोनों जिला के पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा मंदिर परिसर में पीपल और बरगद के पौधे रोपे गए।

      बैठक में वर्ष 2024 में किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा तय की गई जिसके अनुसार कम से कम में किसी एक स्कूल को गोद लेने और वहां छायादार और फलदार पौधे लगाने तथा किचन गार्डन का भी निर्माण करने का संकल्प लिया गया ।इसके अतिरिक्त तालाब किनारे मुक्तिधाम मुख्य मार्गो में भी अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे लगाने का निर्णय लिया गया ।

रायपुर राजधानी

     बैठक के के दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए संगठन के प्रांत अध्यक्ष आर डी दहिया और रायपुर जिला के अध्यक्ष वेदव्यास मिश्रा को ग्राम कठिया के सेठ गणेश साहू, बेमेतरा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, सचिव गणेश साहू, सदस्यगण खोमन चंद्राकर ,गणेश साहू सेठ ,जलेश साहू ,वीरेंद्र साहू ,परदेसी साहू ,कन्हैया साहू चम्मन निषाद आदि के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

   वृक्षारोपण ,बैठक एवं पिकनिक का कार्यक्रम के बाद पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रांतअध्यक्ष आर.डी.दाहिया के द्वारा आगे की कार्य योजना के बारे में विचार विमर्श एवं दिशा निर्देश दिया गया। संगठन के संयुक्त मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा सार्वजनिक स्थान स्कूल,अस्पताल ,तालाब ,मुक्तिधाम , गोठान आदि जगहों पर वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी रहेगा । साथ ही आम नागरिक से भी मांगलिक कार्य जन्मदिन, विवाह, गृह प्रवेश ,आदि अवसरों पर एक पेड़ लगाने की अपील की जायेगी। अंत में गणेश साहू ने समस्त सदस्यों और पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!