स्कूल में लौटी फिर से रौनक बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान गणवेश , पुस्तक , कापी देकर छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत खिलाया मिठाई
स्कूल में लौटी फिर से रौनक बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान
गणवेश , पुस्तक , कापी देकर छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत खिलाया मिठाई
कवर्धा खबर योद्धा ।। ग्राम धौराबंद के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को कॉपी-पुस्तकें एवं गणवेश वितरण कर उनका स्वागत मीठा खिलाकर एवं तिलकर लगाकर किया।
साथ ही वृक्षारोपण कर अतरिक्त कक्ष का लकार्पण किया गया, इस अवसर पर मुख्यअतिथि पूर्व कवर्धा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चन्द्राकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शाला प्रवेश उत्सव शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी पहल हैं, आज के दिन सभी नवप्रवेशी छात्र-छत्राओ का विद्या के मंदिर में स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया जाता हैं, आज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के माध्यम से लोगो की सोच में परिवर्तन आया हैं, भारत देश में पूर्व से ही गुरुकुल के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा का एक अनूठा उदाहरण हम सभी ने पढ़ा हैं, आज उसी परंपरा को केंद्र और राज्य की सरकार सफल पूर्वक क्रियान्वयन करने के प्रयास में लगी हैं, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आज केंद्र की सरकार नई शिक्षानीति लागू कर देश में एक नई क्रांति जगाने की पहल की हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भारत 800 वर्ष पूर्व पांचवी सदी से ही विश्व में दुसरे स्थान में अपनी पहचान बना चुकी थी किन्तु तुर्की आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इस पर हमला कर दिया।
उसने पूरे विश्वविद्यालय को तबाह कर दिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नालंदा विश्वविद्यालय को पुनः शिक्षा के क्षेत्र में सेवा के लिए भारत वासी को समर्पित की गई हैं ।
इस अवसर पर सभी बच्चो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ में जिलामंत्री भाजपा सुरेश दुबे, सरपंच रमेश बौद्ध, सुरेंद्र चंद्राकर, चतुर बंजारे, इतवारी साहू, हरदेव घृतलहरे, पुरशोत्तम निषाद, रमेश पाल, सहोरिक निषाद, अर्जुन पाल, असमन पाल, चन्द्रप्रभात, भानत दिवाकर, बिहारी साहू, सिया यादव, शिक्षक चंद्रशेखर चंद्रवंशी, नंदराम यादव, रमेश कुर्री, भूरुवाराम बर्मन, कमलेश कश्यप, गुलाब दिवाकर, राधेशयाम कोठारी सहित सभी छात्र छात्राये ग्रामीण उपस्थित थे ।