January 14, 2025

रेंगाखार वन परिक्षेत्र, कक्ष क्रमांक पी.एफ 364 में अतिक्रमण का मामला अतिक्रमण एवं अवैध जुताई करते 02 नग ट्रेक्टर जप्त किया गया 

IMG-20240628-WA0047

रेंगाखार वन परिक्षेत्र, कक्ष क्रमांक पी.एफ 364 में अतिक्रमण का मामला

अतिक्रमण एवं अवैध जुताई करते 02 नग ट्रेक्टर जप्त किया गया 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। रेंगाखार वन परिक्षेत्र, कक्ष क्रमांक पी.एफ 364 में कारौंदाबाहरा (बैगाडेरा) के पास वन क्षेत्र के अन्दर 02 नग टैक्टर से वन भूमि का जुताई कर वन भूमि में अतिक्रमण किया जा रहा था । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम सहित पुलिस बल पहुंची और कार्यवाही की गई ।

 

ज्ञात हो कि ।। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.06.2024 को मुखबीर की सूचना अनुसार अभिषेक अग्रवाल (प्रशिक्षु भा.व.से.) वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार (सा.) के द्वारा परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, पुलिस बल एवं अन्य वन प्रबंधन समिति के कर्मचारियों की टीम गठित कर परिसर रेंगाखार के वन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेंगाखार परिक्षेत्र, कक्ष क्रमांक पी.एफ 364 स्थानीय नाम कारौंदाबाहरा (बैगाडेरा) के पास वन क्षेत्र के अन्दर 02 नग टैक्टर से वन भूमि का जुताई कार्य कर वन भूमि में अतिक्रमण किया जा रहा था ।  

 स्थल (वन क्षेत्र) पर ही सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी एंव परिसर रक्षक रेंगाखार एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति रेंगाखार/संयुक्त वन प्रबंधन समिति अड़वार के कर्मचारी एवं पुलिस बल की सहयोग से जप्ती की कार्यवाही कर अभियुक्त टैªक्टर वाहन चालक खेलसिंह धुर्वे वल्द अक्कलसिंह धुर्वे, निवासी ग्राम करौंदाबाहरा (रेंगाखारकला)

एवं सुरेन्द्र मरकाम वल्द देवसिंह निवासी ग्राम बिठली, पोस्ट.$थाना बिरसा जिला बालाघाट (म.प्र.) के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (i) क एवं ग के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18034/11 दिनांक 27.06.2024 तथा क्रमांक 18034/12 दिनांक 27.06.2024 पंजीबद्ध कर दो नग ट्रैक्टर नागर सहित जप्त कर सुपुर्द में लिया गया। वाहन राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!