रामगोपाल अग्रवाल ने राजीव भवन से गायब कराए सीसीटीवी फुटेज, राधिका खेरा का दावा
रामगोपाल अग्रवाल ने राजीव भवन से गायब कराए सीसीटीवी फुटेज, राधिका खेरा का दावा
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आई राधिका खेरा ने सोमवार को महिला सुरक्षा-रेप पर एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान आपबीती सुनाई, और कहा कि कांग्रेस के नेता अपने घर की महिलाओं को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें महिला सुरक्षा पर बोलने का कोई हक नहीं है। राधिका खेरा ने संचार विभाग के मुखिया सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाया कि पहले भी महाराष्ट्र के मीडिया प्रभारी से बदसलूकी की थी, लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। एकात्म परिसर में राधिका खेरा ने मीडिया से चर्चा में पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के रायपुर की पत्रकारवार्ता में साय सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाने के आरोपों का तीखा पलटवार किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बीच अपने साथ घटित प्रकरण की विस्तार से जानकारी दी।
राधिका खेरा ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं। उनसे अपना घर नहीं संभल रहा है, और अपने घर की महिलाओं तक को न्याय नहीं दे पा रहे हैं। राधिका खेरा ने कहा कि जिस सुशील आनंद शुक्ला के साथ बैठकर सुप्रिया श्रीनेत भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही हैं वो सुशील आनंद खुद अपनी पार्टी की महिला से दुव्र्यवहार कर चुके हंै, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।