छेड़छाड़ करने वाला आरोपी डॉक्टर पर पुलिस ने की कार्यवाही
छेड़छाड़ करने वाला आरोपी डॉक्टर पर पुलिस ने की कार्यवाही
घटना घटित कर फरार था आरोपी डॉक्टर
आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपी- सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 साधना नगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम
कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में छेड़ छाड़ करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाही की गई है । दरसल किलीनिक से घर लौटते ही कुछ देर बाद डॉक्टर घर आ पहुंचा और घर में किसी को न पा कर दरवाजा बंद कर छेड़ छाड़ करने लगा महिला ने जब आवाज लगाई तो डॉक्टर फरार हो गया । घटना की रिपोर्ट कवर्धा थाने में दर्ज कराई गई और फरार डॉक्टर की खोज बिन प्रारंभ कर दिया गया । आरोपी डॉक्टर पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो की
आवेदक ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.08.2024 को रात्रि 08.30 बजे क्लीनिक से ड्यूटी उपरांत घर आई और कुछ समय पश्चात प्रार्थीया के निवास का पता पूछते हुए क्लीनिक के संचालक डॉक्टर सादाराम घोसले घर आ गये, प्रार्थीया अपने घर में अकेली थी प्रार्थीया के पिता रात को भोजन करने के बाद घर से बाहर टहलने चले गये थे और भाई-बहन पड़ोस घर मे गये हुये थे डॉ0 सादाराम घोसले प्रार्थीया के अकेलेपन का फायदा उठाकर कमरे का दरवाजा बंद करके जबरदस्ती हाथ-पकडकर छेड़छाड़ करने लगा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 504/2024 घारा 74 भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया ।
जिस पर आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 साधना नगर कवर्धा थाना कवर्धा घटना के उपरांत से फरार था जिसका लगातार तकनीकी माध्यम से पतासाजी की जा रही थी आज उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसका रिकॉर्ड भी माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
प्रकरण में आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशिय रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की संगीन वारदात घटित होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।