February 10, 2025

चरवाहा न्याय रैली में बड़ी संख्या में जुटे यादव समाज के लोग

IMG-20240222-WA0008

|| Khabar Yoddha Kawardha || 

सर्व यादव समाज के द्वारा आज साधराम यादव को न्याय दिलाने स्थानीय सरदार पटेल मैदान में चरवाहा न्याय रैली का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु सहित माताएं , बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । स्वर्गीय साध राम यादव के परिवार के लोग भी उपस्थित थे । हजारों की संख्या में आज यादव समाज के लोग उपस्थित हुए इसके साथ ही पूरा यादव समाज आज पगड़ी सहित पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे हुए थे तथा शहर में मुख्य मार्ग से रैली भी निकाला जाएगा

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!