गन्ना किसानों को 63 करोड़ 92 लाख रूपए का भुगतान जारी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जिले के गन्ना किसानों को 63 करोड़ 92 लाख रूपए का भुगतान जारी
।। कवर्धा खबर योद्धा ।। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना द्वारा त्योहारी सीजन में गन्ना किसानों को 4.98 करोड़ रूपए का भुगतान जारी किया गया। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर कारखाना प्रबंधन द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में कुल 63.92 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि इस पेराई सत्र में कुल 299580 मीट्रिक टन गन्ना की पेराई की जा चुकी है ।
तथा 310366 क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा वर्ष 2022-23 में गन्ना किसानों को 440 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कुल भुगतान किया गया था, जिससे गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। कारखाना प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के गन्ना किसानों से अपील किया गया है कि कृषक हित तथा कारखाना हित को देखते हुए ताजा, साफ-सुथरा बिना अगवा बिना जड़ के गन्ना कारखाना को आपूर्ति करें।