महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान अब हर महीने की 2 तारीख तक
महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान
अब हर महीने की 2 तारीख तक
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेहद संवेदनशील दिखाई दे रहे हैं उन्होंने आज महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि अब हर महीने की पहली या दूसरी तारीख को खातों में आ जाएगी।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंनें कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया था कि महीने के पहले सप्ताह में ही महिलाओं को राशि का भुगतान हो जाए। जिस पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने 1 या 2 तारीख को ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 23 मार्च को डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महतारी वंदन योजना की राशि हर महीने की 7 तारीख से पहले पैसा महिलाओं के खातों में आने की घोषणा की थी, जिसे बदलकर अब उन्होंने 1 या 2 तारीख तक राशि का भुगतान करने का ऐलान किया है।