January 14, 2025

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भाग ले गया और करता रहा दुष्कर्म  तरेगाँव जंगल पुलिस ने शामली उत्तर प्रदेश से किया

IMG-20240715-WA0003

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भाग ले गया और करता रहा दुष्कर्म 

तरेगाँव जंगल पुलिस ने शामली उत्तर प्रदेश से किया

कवर्धा खबर योद्धा ।। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर युवक उत्तर प्रदेश ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करते रहा । जिसकी शिकायत तरेगाव जंगल में दर्ज कराई गई । मामलेकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही एक टीम का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । ज्ञात हो की 

कबीरधाम जिला के थाना तरेगाँव जंगल के अपराध क्रमांक- 10/2024 के अपहृत नाबालिक बालिका का लगातार पता तलाश करने पर सूचना प्राप्त हुआ। कि अपहर्त नाबालिक बालिका को आरोपी बहला फुसलाकर नाबालिक जानते हुए शादी कर ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), जिला शामली (उ.प्र.) में रह रहा है। की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम रवाना किया गया। जहां उक्त टीम को सफलता प्राप्त हुई और उक्त टीम द्वारा ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), थाना बाबरी, जिला शामली (उ.प्र.) पहुंच कर नाबालिक अपृहता को दस्तयाब किया गया। पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई, कि आरोपी द्वारा मुझे नाबालिग जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर लगातार दुष्कर्म करता था।

आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अजय कुमार पिता सतीश कुमार, उम्र 23 वर्ष, ग्राम बन्ती खेड़ा (रविदास मोहल्ला), थाना बाबरी, जिला-शामली (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चण्ड के कुशल नेतृत्व में थाना तरेगाँव जंगल पुलिस टीम से स.उ.नि. बोनीफास मिंज, प्र.आर. 398 बिरेन्द्र बंजारे, आरक्षक 913 रिखीराम मरकाम का सराहनी योगदान रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!