December 14, 2024

पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच एसडीएम को सोपा ज्ञापन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा किसान आंदोलन – आनंद सिंह

पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच एसडीएम को सोपा ज्ञापन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा किसान आंदोलन – आनंद सिंह

सैकड़ो किसानों को नहीं मिला छतिपूर्ति और बीमा की राशि दर दर भटक रहे किसान

 

पंडरिया खबर योद्धा ।। ग्राम पंचायत लोखान के आश्रित गाओ लालपुर के सैकड़ो किसान कल जनसेवक आनंद सिंह के कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे सुनते ही आनंद सिंह उन सभी क्षेत्रीय किसानों को लेकर पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पहुँचे यह समस्या उन तमाम क्षेत्रीय किसानों के छतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि के ना मिलने से संबंधित थी वही किसानों द्वारा क्षेत्रीय पटवारी की मौखिक रूप से भ्रष्ट नीति की भी शिकायत की किसानों ने बताया कि बीमे की राशि पटवारी द्वारा उन चुनिंदा लोगो को दी गई है जिन्होंने पटवारी को अलग से राशि प्रदान की पर हमारे गाओ के लगभग 80 की संख्या में चने की खेती वाले किसान जिनका फसल पूर्व में ओलावृष्टि आपदा से नषट् हुआ था उन्हें ना ही राजस्व की ना ही बीमे की राशि मिली जबकि इस शिकायत को लेकर सभी ने लिखित पत्र देकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा है ।

 

                  ग्राम लालपुर के सैकड़ो किसान जिन्हें गत वर्ष 2023 – 24 की ओलावृष्टि से हुवे फ़सल के नुक़सान बीमा अथवा राजस्व की प्रशासनिक छतिपूर्ति राशि जो मिलनी थी वह अब तक नहीं मिली जबकि यह सभी किसान प्रति वर्ष सबन्धित विभाग को नियमतः इस योजन की मूल राशि जमा करते आये है चाहे वो फसल बीमा की राशि हो या छतिपूर्ति की परन्तु जब जब फसल बर्बाद होता हैं या प्राकृतिक आपदा आती हैं इन किसानों को इसका कोई फ़ायदा नही मिलता ।

 

                     ग्रामीण किसानों के साथ इनकी यह आर्थिक गंभीर विषय को लेकर पंडरिया जनसेवक आनंद सिंह व् युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले पंडरिया अनुविभागीय से मुलाक़ात कर समस्या के समाधान हेतु कहा और कहा कि अगर किसानों को न्याय नहीं मिला तो हम सब किसानों के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध सड़क सहित न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को न्याय दिलाकर रहेंगे वही ग्राम लालपुर से अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय किसान टेकलाल पटेल,देव सिंह,दर्शन मारवी,सुरेंद्र कुमार,पातिलाल पटेल,देवनाथ मारवी,बालाराम पटेल,बीरबल पटेल,परमेश,रमेश,बजरहा,जगतू धुरवे,बिरसिंग,राजकुमार,धुरऊ सिंह,दिलीप पटेल,झुरनू सिंग,विरसिंग,सहत्त्रर पटेल,कुंजराम पटेल,राजेंद्र पटेल,जहुरलाल,बिसमराम सहित अन्य सैकडो पीड़ित किसान उपस्थित थे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!