January 22, 2025

छात्रावास भवन निर्माण में लापरवाही CHB का प्रभारी उपायुक्त सस्पेंड  वनवासी विकास समिति की शिकायत पर मंत्री चौधरी ने की कड़ी कार्यवाही

IMG-20240729-WA0070

छात्रावास भवन निर्माण में लापरवाही

CHB का प्रभारी उपायुक्त सस्पेंड 

वनवासी विकास समिति की शिकायत पर मंत्री चौधरी ने की कड़ी कार्यवाही

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। वनवासी विकास समिति के लिए रायपुर में निर्माणाधीन एकलव्य खेलकूद परिसर में छात्रावास भवन निर्माण में गंभीर लापरवाही पर पर्यावरण एवं आवास मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर आयुक्त ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के प्रभारी उपायुक्त संदीप साहू को निलंबित किया है.एल।

साथ ही इस मामले में शामिल कुछ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि वनवासी विकास समिति के लिए एकलव्य खेलकूद प्रकल्प परिसर रायपुर में 15.23 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन के लिए कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को नोडल एजेंसी बनाया था. यह राशि एनएमडीसी और एसईसीएल के सीएसआर मद से प्राप्त की गई. वनवासी विकास समिति के पदाधिकारियों डॉ. अनुराग जैन सचिव, पुरुषोत्तम विधानी, राघव जोशी, रामनाथ कश्यप ने निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता की शिकायत पर्यावरण एवं आवास मंत्री ओपी चौधरी से की गई थी. शिकायत पर मंत्री के द्वारा आयुक्त कुदंन कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए गये थे।

जांच के दौरान तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू द्वारा बिना प्रशासकीय स्वीकृति और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कार्य कराने व छलपूर्वक पूर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कर लिए गए कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने, प्राक्कलन बिना सहायक अभियंता और उप-अभियंता के हस्ताक्षर के प्रस्तुत करने और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का कार्य बिना प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति करा लेने का दोषी पाया गया. सिविल कार्य पूर्ण हुए बिना अधिकारी द्वारा फर्नीचर आदि की खरीदी के लिए ठेकेदार मेसर्स गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिलासपुर को 1,35,63,573 रुपए का भुगतान माह जनवरी, 2023 में किया जाना पाया गया । ठेकेदार को उक्त प्रयोजन से भुगतान किए जाने पूर्व निक्षेपदाता विभाग अथवा संस्था जिसे निर्मित भवन हस्तांतरित किया जाना था।

वनवासी विकास समिति से सहमति प्राप्त नहीं की गई थी. संदीप साहू ने सामग्रियों को राशि के भुगतान से पूर्व सामग्रियों की वास्तविक कीमत और उसकी गुणवत्ता का सत्यापन न कराते हुए मनमाने ढंग से ठेकेदार को भुगतान कर उसे लाभान्वित किया है. इस मामले की जांच रिपोर्ट आते ही मंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मंत्री के निर्देश पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू को निलंबित करते हुए मुख्यालय प्रक्षेत्र बिलासपुर निर्धारित किया है. इस मामले में शामिल अन्य अधिकारी नीतू गणवीर कार्यपालन अभियंता, ताराचंद सिन्हा सहायक अभियंता एवं राजकुमार परस्ते उप-अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!