December 6, 2024

प्रथम श्रावण सोमवार के अवसर पर प्राइवेट स्कूल संघ ने किया पद यात्रियों को कराया स्वल्पाहार  

IMG-20240722-WA0062

प्रथम श्रावण सोमवार के अवसर पर प्राइवेट स्कूल संघ ने किया पद यात्रियों को कराया स्वल्पाहार  

कवर्धा खबर योद्धा।। वर्ष की भाती प्रथम सावन सोमवार के अवसर पर जिले के कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ ने पद यात्रियों का किया भव्य स्वागत और भोरमदेव मार्ग में सभी पदयात्रियों के लिए संघ द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया जिसमें सभी पद यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अंकुरित चना मूंग तथा अन्य अंकुरित बीज रखा गया पानी की व्यवस्था किया गया संघ के संरक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा यह व्यवस्था हर वर्ष की इसी प्रकार किया जाता है जिले में होने वाले प्रत्येक सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों को संघ द्वारा बढ़चढ़ कर किया जाता है शासन व प्रशासन के कार्यों में हमेशा प्राइवेट स्कूल संघ तत्पर रहता है चाहे वह किसी पर प्रकार का सहायता का कार्य हो जैसे वाहन सुविधा उपलब्ध कराना भवन सुविधा उपलब्ध कराना शिक्षकों के व्यवस्था करना आदि हमेशा आगे रहते आया है ।

जिले के माननीय उपाध्यक्ष माननीय उपाध्यक्ष श्री आदित्य चंद्रवंशी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में स्वाल्पा आहार की व्यवस्था किया गया था जिसमें सर्वप्रथम माननीय संरक्षक व जिला अध्यक्ष श्री अश्वनी श्रीवास जी द्वारा पूजन कर गौ माता को आहार वितरित किया गया था के पश्चात पद यात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया यह एक सफल कार्यक्रम रहा जिसमें प्राइवेट स्कूल संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष हुआ अप्रत्यक्ष रूप से जिन सदस्यों का मदद रहा वह सभी को साधुवाद है

 

इस कार्यक्रम की प्रशंसा माननीय कलेक्टर सर, डी ई ओ सर, जनपद पंचायत अध्यक्ष, कवर्धा बी जे पी अध्यक्ष व जिले के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!