मौसम विभाग की चेतावनी अगले तीन घंटे में होगी बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी अगले तीन घंटे में होगी बारिश
बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, बलरामपुर,
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।
अगले तीन घंटों में विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है और ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, बलरामपुर,
आरेंज एलर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों में इन जिलों में मौसम खराब हो सकता है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है और संभावित बाढ़, जलभराव या अन्य आपात स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए।