पंडरिया विधायक के निर्देश पर तत्काल हुई कार्यवाही ,अवैध चखना सेंटर सील, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

पंडरिया विधायक के निर्देश पर तत्काल हुई कार्यवाही ,अवैध चखना सेंटर सील, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
पंडरिया खबर योद्धा।। पंडरिया की सड़कों पर अब अव्यवस्था नहीं चलेगी। विधायक भावना बोहरा के स्पष्ट निर्देशों के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सोमवार को नगर में एक के बाद एक कार्रवाइयों ने यह साफ कर दिया कि अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं। चाहे अवैध चखना सेंटर हों या ट्रैफिक अव्यवस्था हर मोर्चे पर प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है।
रविवार को विधायक भावना बोहरा द्वारा नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और अवैध दुकानों के संचालन को लेकर प्रशासन को दिए गए सख्त निर्देशों के बाद सोमवार को पंडरिया में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। तहसीलदार, पुलिस बल और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बाजार और मुख्य सड़कों पर अभियान चलाया।
कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से संचालित कई चखना सेंटरों को सील किया गया। ये सेंटर बिना किसी वैध अनुमति के भीड़भाड़ वाले इलाकों में न केवल कानून तोड़ रहे थे, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ताले जड़ दिए और संचालकों को चेतावनी दी कि अगली बार सीधी कानूनी कार्रवाई होगी।
इसी क्रम में ट्रैफिक अव्यवस्था को सुधारने के लिए भी अभियान चलाया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और कई पर चालानी कार्रवाई की गई। आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्क करें ताकि अन्य राहगीरों को असुविधा न हो। नगर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी तेज कर दी गई है। नगर पालिका की टीम ने सख्त लहजे में कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान चलता रहेगा।