December 5, 2024

परिवहन विभाग की कार्यवाही, 05 वाहनों से 43 हजार 800 रूपए का काटा गया ई चालान

कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में जीप, टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों व माल वाहनों की लगातार जांच किया जा रहा है। परिवहन विभाग की टीम द्वारा जीप टैक्सी में परमिट, फिटनेस, बीमा व टैक्स सहित अन्य सुरक्षार्थ के संबंध में जांच कर आवश्यक समझाईश दी जा रही है।


जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि परिवहन निरीक्षक  रामचंद्र कुंजाम एवं टीम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों में जीप टैक्सी एवं मिनी डोर, एवं अन्य यात्री वाहनों एवं माल वाहनों की सघन जांच की गई। जिसमें 05 वाहनों से कुल 43 हजार 800 रूपए की ई चालान काटकर चालानी कार्यवाही की गई। इस क्रम में एक जीप टैक्सी में परमिट, फिटनेस, बीमा व टैक्स नहीं पाए जाने पर कवर्धा थानें में सुरक्षार्थ खड़ी कराई गई।

पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने रोड किनारे दोनो तरफ खड़े करने वाले ट्रकों पर की कार्रवाई
 कबीरधाम जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही यातायात के नियमों के पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा हैं। आज पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे में रोड किनारे खड़े ट्रक पर ई-चालान के माध्यम से करवाई की।  
रक्षित निरीक्षक, यातायात  प्रवीण खलख़ो, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि जिला कबीरधाम के परिवहन विभाग और यातायात पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कवर्धा रायपुर नेशनल हाईवे के ग्राम पनेका के पास ढाबा के सामने रोड़ किनारे दोनो ओर खड़े ट्रक पर  ई चालान के माध्यम से 55 हजार 700 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। दोनों ओर ट्रक खड़ा होने से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इससे पूर्व  ट्रक ड्राइवर्स और ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं देखते हुए ई चालान की कार्यवाही की गई, साथ ही ढाबा संचालकों को अपना पार्किंग व्यवस्था करने की चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी  मोहन साहू, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी  प्रवीन खलख़ो, परिवहन निरीक्षक  कुंजाम सहित यातायात, परिवहन विभाग की टीम उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!