नगर पंचायत और पालिका में 4 माह से नही मिला वेतन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
नगर पंचायत और पालिका में 4 माह से नही मिला वेतन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
कवर्धा खबर योद्धा।।नगर पालिका और नगर पंचायत में कार्यरत नियमित / प्लेसमेंट पंचायतों / नगर अधिकारियों / कर्मचारियों को विगत 2 से 4 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है । जिसके चलते अब सभी को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा रहा है।
बिना वेतन परिवार चलाना भी संभव नही आखिरकार आज सभी कर्मचारी अधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और रुके हुए वेतन को जल्द दिलाने की मांग किया है ।
ज्ञात हो की नगरीय निकायों में वेतन संबंधी समस्या हमेशा ही बना रहता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निकायों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु आज दिनांक की स्थिति में संलग्न सूची अनुसार निकायों के कर्मचारियों का वेतन अप्राप्त है।
जिसके चलते नगरीय निकाय संघ की ओर से मांग किया गया है कि लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र कराया जाये तथा नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 7 तारिख तक वेतन भुगतान की उचित व्यवस्था शासन स्तर से किया जावे। जिसे लेकर आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौंपा है । ओर जल्द ही वेतन प्रदान करने की मांग की ।