December 23, 2024

नगर निगम के होर्डिंग्स मजबूती जांच अभियान में तोड़े गए लटकते होर्डिंग्स

IMG-20240517-WA0033

नगर निगम के होर्डिंग्स मजबूती जांच अभियान में तोड़े गए लटकते होर्डिंग्स

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। बारिश के दिनों में चलने वाली तेज अंधड़ हवाओं से होर्डिंग स जनजीवन का खतरा बना रहता है। पिछले दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में चल अंदर हवाओं के कारण एक बड़े होर्डिंग गिर जाने से आठ लोगों की जान चली गई थी । 

इस घटना से सबक लेते हुए नगर निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग की विभिन्न टीमों के द्वारा राजधानी के विभिन्न मुख्य मार्गो में लगे विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण किया गया। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आम जनता के लिए खतरा बने और लटक रही खतरनाक होर्डिंग को जनजीवन की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल काटने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है

      उच्चाधिकारियों के आदेशों के परिपालन में निरीक्षण दलों के द्वारा सड्डू पेट्रोल पंप के सामने लक्ष्मी ट्रेडर्स के ऊपर ,लोधी पारा चौक मोवा में छत पर लटक रहे खतरनाक होर्डिंग को काटने की कार्यवाही सफलता पूर्वक की गई। टीमों ने जीई रोड में मारूती बिजनेस पार्क के पास अनुपम गार्डन के पास, भारत माता स्कूल के पास, एम्स परिसर के पास, टाटीबंध चौक में , जीई रोड में बैंक ऑफ बडौदा, ज्ञान टावर, कबीर नगर चौक कचना, सड्डू सहित विभिन्न स्थानों एवं मार्गो में विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगाये गये विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण किया।

     निरीक्षण में गोकुल नगर क्षेत्र में टूटी मिली विज्ञापन होर्डिंग को थ्रीडी से पूरी तरह तोड़ा गया । आयुक्त ने सभी नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देषित किया है कि हाल ही में घाट कोपर मुंबई में हुए विज्ञापन होर्डिंग हादसे जैसी कोई भी हादसा रायपुर शहर में कदापि नहीं होना चाहिए। ऐसा हादसा रायपुर में न हो इसलिए सभी होर्डिंग की मजबूती के संदर्भ में किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!