डॉ रमन सिंह पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल के घर
डॉ रमन सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल दी जन्मदिन की बधाई बृजमोहन ने कहा- आगामी चुनाव में भारी मतों से जीत का दे आशीर्वाद
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री और लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए बृजमोहन अग्रवाल का आज जन्मदिन है। इस ख़ास पर सभी लोग जन्मदिन की बधाई देते नज़र आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री विष्णु देव साय सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
इसी कड़ी में डॉ रमन सिंह ने भी बृजमोहन अग्रवाल को उन्हके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा- प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ जीवन और आगामी चुनाव में भारी मतों से जीत का आशीर्वाद प्रदान करें।
बृजमोहन अग्रवाल के बारे में
प्रदेश की सबसे बड़ी लीड लेकर लगातार चुनाव जीतते हुए आठवीं बार विधायक बने हैं। बृजमोहन ने प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 67919 मतों के अंतर से हराया है। कॉमर्स व आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की भी डिग्री ली है। 1990 में पहली बार विधायक निर्वाचित होने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने अपने राजनीतिक की शुरुआत भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की। वे कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रहें हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री रहने के अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। भाजपा विधायक दल के सदन में मुख्य सचेतक भी रहे हैं। राजिम में राजिम कुंभ करवा कर उन्होंने राजिम कुंभ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलवाई है।