आपके खाते में आ गया महतारी वंदन योजना का पैसा
70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए आ गए
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ की मुख्य योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना की किस्त जारी हो चुकी है। आज 1 मई को 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए डाल दिए गए है। गौरतलब है कि विष्णु सरकार महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को अब तक दो किश्त दे चुकी है।
आज तीसरी किश्त जारी की गई।महतारी वंदना योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं के लिए वरदान साबित होने वाली है क्योंकि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को सालाना ₹12000 यानी हर महीने ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था।