February 10, 2025

आदर्श आचार संहिता, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने कबीरधाम पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

IMG-20250121-WA0033

आदर्श आचार संहिता, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने कबीरधाम पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस द्वारा आज जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।  

चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति और सुरक्षा का संदेश देने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया। इसका उद्देश्य समाज में कानून-व्यवस्था का माहौल बनाए रखना और नागरिकों में विश्वास पैदा करना है। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा।  

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन में आयोजित इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल ने किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव प्रतीक चतुर्वेदी एवं कृष्णकुमार चंद्राकर भी शामिल रहे।

 

फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिंह, (कवर्धा), अरविंद साहू (भोरमदेव), लालमन साव (लोहारा), महिला थाना प्रभारी शांता लकड़ा सहित अन्य थाना प्रभारियों ने अपने दल के साथ भाग लिया।  

 

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। पुलिस ने अवैध गतिविधियों, जैसे शराब वितरण, हथियारों का प्रदर्शन, धनबल का उपयोग, और मतदाताओं को डराने-धमकाने जैसी संभावित घटनाओं पर विशेष नजर रखने की बात कही।  

कबीरधाम पुलिस ने जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगी।  

फ्लैग मार्च में सशस्त्र बल, होमगार्ड और पुलिस बल के जवान शामिल थे। मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष गश्त की गई। पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।  

 

कबीरधाम पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!