दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी बच्चों ने आकर्षक गोविंदा उत्सव की दि शानदार प्रस्तुति द नन्हें-मुन्हें बच्चें राधा-कृष्ण के वेशभूषा में आकर्षक का केन्द्र बने
दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
बच्चों ने आकर्षक गोविंदा उत्सव की दि शानदार प्रस्तुति द
नन्हें-मुन्हें बच्चें राधा-कृष्ण के वेशभूषा में आकर्षक का केन्द्र बने
कवर्धा खबर योद्धा।। नगर के प्रतिष्ठित संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संचालकों के द्वारा मां सरस्वती व राधा-कृष्ण की प्रतिमा की पृजा अर्चना द्वारा हुआ । तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से पांचवीं के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया,
।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिये । बच्चे राधा-कृष्ण, सुदामा व वासुदेव की वेशभूषा में अपनी मनोरम प्रस्तुति व नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया । वहीं दूसरी ओर कक्षा 6वीं से 12वीं के बच्चों के लिए कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
अन्य गतिविधियों में उच्च कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री भगवद गीता के श्लोक का वाचन किया गया और दही-हण्डी फोड़ का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को अधिक रोचक बना दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय के कर्मचारियों व बच्चों का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के संचालक अभिषेक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,शिव अग्रवाल, विजय गुप्ता,मनोज अग्रवाल व प्राचार्य एन.राजेश कुमार एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहें ।