विश्व आदिवासी दिवस पर राजा खड्ग राज कुमार सिंह ने दी शुभकामनाएं, मूल दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश

विश्व आदिवासी दिवस पर राजा खड्ग राज कुमार सिंह ने दी शुभकामनाएं, मूल दिवस के महत्व पर डाला प्रकाश
आदिवासी संस्कृति, अधिकार और पहचान को संरक्षित रखने का दिलाया संकल्प
कवर्धा ।। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और जनजातीय समाज के प्रखर वक्ता एवं सहसपुर लोहारा के राजा खड्ग राज कुमार सिंह ने समस्त आदिवासी समाज को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस विशेष दिन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
राजा खड्ग राज कुमार सिंह ने कहा कि 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र द्वारा “विश्व आदिवासी दिवस” के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर में रह रहे आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत, अधिकारों और अस्तित्व को संरक्षित करना है। यह दिन हमें हमारी जड़ों से जुड़ने, हमारी परंपराओं को समझने और आने वाली पीढ़ियों तक उन्हें गर्व के साथ पहुँचाने का अवसर देता है।
राजा खड्गराज कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा —
> “आदिवासी समाज ने प्रकृति, संस्कृति और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अनमोल है। इस दिवस के माध्यम से हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और एकजुट होकर अपनी पहचान को और मजबूत करना चाहिए।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति, बोली, कला और परंपराओं को अपनाएं और आधुनिकता के साथ सामंजस्य बिठाते हुए अपनी अस्मिता को बनाए रखें।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनजातीय नृत्य, पारंपरिक गीत-संगीत, सांस्कृतिक रैलियाँ एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजा खड्ग राज कुमार सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि वे समाज के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।