कवर्धा बिना सूचना बिजली बंद से लोग परेशान बिजली समस्या निजात देने नंबर हुआ जारी, पर कोई फोन उठाए तब बात हो समय के साथ पुराने दिन की याद , जाने कहा गए वो दिन
कवर्धा बिना सूचना बिजली बंद से लोग परेशान
बिजली समस्या निजात देने नंबर हुआ जारी, पर कोई फोन उठाए तब बात हो
समय के साथ पुराने दिन की याद , जाने कहा गए वो दिन
कवर्धा खबर योद्धा ।। विगत 4 माह से कवर्धा शहर में बिजली कब बंद हो जाए इसका कोई पता नहीं जबकि इस 4 माह पहले की बात करे तो बिजली बंद की कोई परेशानी ही नहीं थी । इस मामले को लेकर कई लोगो ने आवेदन भी दिया नतीजा कुछ नही निकल पाया । और इसके साथ ही बिजली की समस्या से लोगो को निजात दिलाने जिला कलेक्टर कार्यालय में 8 जून को हुई बैठक के बाद दिशानिर्देश देते हुए नंबर भी जारी किया गया । वही वार्ड क्रमांक 19 कबीरमार्ग में कल 1 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही दिए गए नंबर में फोन भी किया गया पर कोई फोन भी नही उठाया । जबकि कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को फोन-काल रिसीव करने और स्थल पर पहुंचकर समस्या का निदान करने के निर्देशित किया है।
बिजली समस्या से निजात पाने ये समाचार 8 जून को जारी किया गया
बिजली की शिकायत मिलने पर तत्काल गंभीरता से निराकरण करें-कलेक्टर
कलेक्टर ने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
आगमी बारिश मौसम और खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
जिले के बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अपने सर्कल के अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क, नंबर जारी
कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी बारिश मौसम और खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। आगामी दो महीना चुनौतीपूर्ण है, इस दौरान हर स्थिति से निपटने के लिए पहले ही प्लानिंग तैयार कर ली जाए। इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के संबंध में अनेक शिकायत आती है, उनके समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विकासखंडवार विद्युत आपूर्ति, मानव संसाधन, अधोसंरचना विकास सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इसलिए संबंधित अधिकारी विद्युत की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिन गांव में बिजली की समस्या अधिक होती है उन गांव का चिन्हांकन पहले कर लिया जाए और उचित व्यवस्था करें। जहां तार की मरम्मत कराने, रिले डिवाइस तथा इंसुलेटर को मजबूत करने, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में तत्काल बदलने और नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव भेजने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब स्टेशनों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, लाइन एवं पोल शिफ्टिंग, लो वोल्टेज की समस्या सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कहीं भी विद्युत कटौती से शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल वहां कर्मचारियों को भेजकर निराकरण कराएं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर, सहसपुर लोहारा सुश्री आकांक्षा नायक सहित विद्युत विभाग सहित, कृषि, शिक्षा, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि फसलों को पानी के लिए पंप की आवश्यकता होती है, इसके लिए विद्युत आपूर्ति लगातार होना चाहिए किसानों को कोई समस्या नही होनी चाहिए। जहां वोल्टेज की समस्या आती है उसका पहले ही निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा अनेक बार बिजली बिल के संबंध में शिकायत प्राप्त होती है, उनके शिकायतों को सुनते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कम से कम विद्युत कटौती एवं मैनपॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी बेहतर प्लान के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार के फाल्ट के समय आसानी से मेंटेनेंस हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्व सहित अन्य विभाग से समन्वय बनाते हुए गांव का चिन्हांकन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। जिले में मीटर लगाने के लिए आवेदन प्राप्त है उन सभी का जल्दी से जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता जी एस फ्लोरा ने बताया कि जिले में 957 विद्युतिकृत ग्राम है। इनमें 945 ग्राम में पारंपरिक स्त्रोत और 12 ग्राम में गैर पारंपारिक स्त्रोत द्वारा विद्युत संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना अंतर्गत विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम उड़ियाकला और पंडरिया के ग्राम बिरमपुर में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र स्थापना कार्य प्रगतिरत है। वर्ष 2023-24 के लिए नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र स्थापना कार्य, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में अतिरिक्त पावर टांस्फार्मर स्थापना कार्य, क्षमता वृद्धि, नवीन 33 केव्ही लाईन स्थापना कार्य, 33 केव्ही लाईन की क्षमता वृद्धि और 11 केव्ही लाईन की क्षमता वृद्धि प्रस्तावित है। उन्होंने इस दौरान वितरण क्षेत्र नवीनीकरण योजना और कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्रस्तावित कार्य, प्रगतिरत कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्युत में होने वाली समस्याओं के कारणों और उसके बाद इनमें करने वाले सुधार कार्यां की प्राक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
विद्युत विभाग के अधिकारी एवं उनके संपर्क नंबर
जिले के बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अपने सर्कल के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है। कवर्धा संभाग अंतर्गत शिकायत के लिए कवर्धा संभाग कार्यपालन अभियंता श्री जीएस फ्लोरा-9329106532 और सहायक अभियंता श्रीमती माया भारती-8225964271 से संपर्क कर सकते है। उप संभाग सहसपुर लोहारा अंतर्गत सहायक अभियंता श्री रविन्द्र सिंह-9399644416, उप संभाग पिपरिया अंतर्गत सहायक अभियंता श्री मुकेश कुमार लहरे-7587377590, कवर्धा जोन अंतर्गत सहायक अभियंता श्री दीपक लसेर-9907449750, कवर्धा ग्रामीण उपसंभाग अंतर्गत सहायक अभियंता श्री सुनील कुमार गुप्ता-7974266789 से संपर्क कर सकते है।
सहसपुर लोहारा और उडिया वितरण केन्द्र के लिए श्री युवराज कुमार-8839241964, बिरोड़ा के लिए श्री कृषांग अगले-8449474618, रेंगाखार के लिए श्री अशोक कुमार कुंजाम-7587469506, पिपरिया और इंदौरी के लिए श्री आशीष कुमार सोनी-9179883868, मरका के लिए श्री राजेन्द्र कुमार ठाकुर-7869190034, कवर्धा जोन के लिए श्री दोवेन्द्र वर्मा-9424242992, श्री संजय गरूणिक-7999886338, रबेली के लिए आदित्य सिंह-8319254946, राजानवांगांव और कवर्धा के लिए श्री बृजेश कुमार धुर्वे-9340329762 और रामपुर वितरण केन्द्र के लिए श्री सुनील कुमार गुप्ता-7974266789 से संपर्क कर सकते है।
पंडरिया संभाग अंतर्गत शिकायत के लिए पंडरिया संभाग कार्यपालन अभियंता केके झा-9171883287, उप संभाग पंडरिया मनीष अग्रवाल-9109254543, बोड़ला श्री संतोष कुमार मंडले-8959298660 से संपर्क कर सकते है।
वितरण केन्द्र पंडरिया अंतर्गत दिलीप ठाकुर-8770382780, कापादाह, कूकदूर विवेक देवांगन-8982892824, कुण्डा, दामापुर सत्यम मरावी-8770544584, तरेगांव, पोड़ी लोमश सोनवानी-6261097711, पाण्डातराई गणेश चंद्रवंशी-9630786696, बोड़ला, चिल्फी खेमलाल साहू-8516035739 से संपर्क कर सकते है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को फोन-काल रिसीव करने और स्थल पर पहुंचकर समस्या का निदान करने के निर्देशित किया है।