July 13, 2025

वन विभाग कवर्धा ने अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की कार्यवाही, आरोपी को भेजा गया जेल

IMG-20250619-WA0059

वन विभाग कवर्धा ने अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध की कार्यवाही, आरोपी को भेजा गया जेल

 

कवर्धा खबर योद्धा।। वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर चतरी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.525 में अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर श्री निखिल अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी, कवर्धा के निर्देशन, श्री सुयश धर दीवान, उपवनमण्डलाधिकारी, पंडरिया के मार्गदर्शन एवं श्री महेन्द्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया (पूर्व) के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के वन अमला द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया।

क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी की टीम के द्वारा वन क्षेत्र में किये गये अवैध कब्जे को खाली कराकर संलिप्त आरोपी संतोष वल्द सुद्धूराम श्रीवास, निवासी ग्राम कोदवा गोड़ान, थाना-कुकदूर, जिला-कबीरधाम के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)क, धारा 33(1)ग, धारा 33(1)घ, धारा 33(1)ङ एवं वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 सहपठित धारा 2(16),(ब), धारा 51, 52 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 4 के तहत कार्यवाही किया जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20712/20 दिनांक 10.06.2025 दर्ज किया गया एवं दिनांक 19.06.2025 को जांच कार्यवाही के दौरान विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेट, पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

 

माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 14 दिन के न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

 

अतिक्रमणरोधी कार्यवाही में  देवनाथ सिदार,  विक्रांता सिंह प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल,भारद्वाज,  संतोष सिंह साकत,  दिलीप कुमार चन्द्राकर,  जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल,  सुदर्शन साहू,  गौरीशंकर साहू, वनरक्षक ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!