December 9, 2024

मुख्यमंत्री के द्वारा आज से विभागीय समीक्षा बैठक शुरू कर्मचारियों को स्थानांतरण नीति की प्रतीक्षा

image_search_1718256514736

मुख्यमंत्री के द्वारा आज से विभागीय समीक्षा बैठक शुरू

कर्मचारियों को स्थानांतरण नीति की प्रतीक्षा

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद और केंद्रीय मंत्रिमंडल गठन होने के पश्चात अब छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रशासनिक काम-काज में कसावट लाने के लिए विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों का दौर आज से  शुरू हो रहा हैं। इन बैठकों में आम जनता से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी ।

 

जहां एक और बैठक में मुख्यमंत्री खरीफ फसलों की तैयारी, खाद-बीज के भण्डारण, वितरण, विभागीय योजनाओं की समीक्षा होगी वहीं दूसरी ओर स्थानांतरण नीति का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को भी आस जगी है, उन्हें उम्मीद है की नई सरकार बनने के बाद नई स्थानांतरण नीति लागू की जाएगी। 

  बहरहाल जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री श्री साय 14 जून को मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर में पूर्वान्ह 11.30 बजे स्वास्थ्य सेवाएं तथा अपरान्ह 03 बजे चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में आयुष्मान भारत सहित आम जनता को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

 

 

समीक्षा बैठक की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री 15 जून को अपने निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11.30 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अपरान्ह 02 बजे गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!