December 5, 2024

वनांचल क्षेत्र में हो रही है लगातार तीन दिनों से जमकर बारिश,गिरे ओले

image_search_1710771133315

वनांचल में हो रही है लगातार तीन दिनों से बारिश

 ।। Khabar yoddha ।। बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के चिल्फी बोक्कर खार राजा ढार बैरख ढोलबज्जा रेंगाखार जंगल के सिवनी,रोल, खारा, उसरवाही, झलमला बहना खोदरा के अलावा दलदली तरेगांव बैजलपुर चेन्द्रा दादर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है ।

 

बारिश के चलते लोग खासे परेशान हैं बोड़ला से बाजार गए व्यापारी योगेश गुप्ता बताते हैं कि शनिवार को बाजार में तेज और मूसलाधार बारिश से लोग काफी परेशान हुए बाजार करने गए व्यापारी के अलावा ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई इसके अलावा कल झलमला मैं भी जमकर बारिश हुई जिससे पूरा साप्ताहिक बाजार अस्त व्यस्त हो गया इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ग्राम शिल्पी घाटी के लालाराम यादव ने बताया कि बोलना विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश के चलते जनजीवन सामान्य रहा लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में बिजली की सुविधा बाधित हो रही है लोगों को अंधेरों में रात गुजारनी पड़ रही है ।

वनांचल क्षेत्र में बिजली के बंद होने से संचार सुविधा पर भी असर पड़ रहा है बिजली बंद होने के चलते टावर बंद हो जाते हैं जिससे संचार व्यवस्था भी बाधित हो जाती खासकर बिजली की सुविधा विशेष रूप से बाधित हो रही है इसके अलावा क्षेत्र के छोटे-मोटे नदी नालों में बाढ़ की स्थिति भी निर्मित हो रही है ग्राम पंचायत बाकी के सरपंच सुरेश दलदली के सरपंच हीरालाल ग्वाला ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते फसलों को तो नुकसान पहुंच ही रहा है साथ ही लोगों का जन जीवन भी असामान्य हो गया है लोग बारिश के कारण घर से नहीं निकल रहे हैं क्षेत्र में बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है ।

 जमकर गिरे ओले

वनांचल क्षेत्र में हो रही बे मौसम बारिश से फसलों को पानी से नुकसान पहुंच रहा है साथ ही साथ जमकर ओले गिरने से फसल बर्बाद हो रहे हैं किसानों की रही सही उम्मीद भी इस बेमौसम बारिश के चलते खत्म हो रही है लगातार शाम से रात तक तीन दिनों से वनांचल क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर रहे हैं ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!