December 9, 2024
IMG-20240809-WA0080

612 ब्रांड दारू की जानकारी अब मिलेगी मोबाइल एप के जरिये 

 

रायपुर खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ में अब शराब खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी पसंद की ब्रांड खोजने में परेशानी नहीं होगी। प्रदेश के 612 देशी/विदेशी और प्रीमियम शराब की दुकानों में कौन सी शराब उपलब्ध है, यह जानकारी जल्द ही मोबाइल एप के जरिए आसानी से मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा इस नई पहल की शुरुआत की जा रही है, जिसमें एक मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है।

  आबकारी सचिव आर. संगीता ने बताया कि इस एप के जरिए राज्य की मदिरा दुकानों में उपलब्ध विभिन्न ब्रांड की शराब की जानकारी आम लोगों को मिलेगी। साथ ही, यह भी दावा किया गया है कि आने वाले समय में यूरोप की लोकप्रिय शराब भी छत्तीसगढ़ में उपलब्ध हो सकेगी।

   गौरतलब है कि आबकारी नीति 2024-25 में किए गए बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पाेरेशन ने 70 नई कंपनियों का पंजीयन किया है, जिन्होंने अपनी दरें प्रस्तुत की हैं। इनमें विदेशी शराब की 303 ब्रांड और बीयर की 69 ब्रांड शामिल हैं।

 

इस जानकारी का खुलासा बुधवार को आबकारी सचिव सह आयुक्त आर. संगीता की समीक्षा बैठक में हुआ। राज्य सरकार ने हाल ही में एफएल 10 ए/बी लाइसेंस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पाेरेशन शराब कंपनियों से सीधे शराब की खरीदी करेगा और एक सितंबर से इन दुकानों से खरीदी गई शराब की बिक्री शुरू होगी।

    श्रीमती संगीता ने समीक्षा बैठक में शराब बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि वेबसाइट पर रेट ऑफर और फुटकर बिक्री के लिए अनुमोदित दर को ब्रांड और लेबल के अनुसार प्रदर्शित किया जाए। इसके साथ ही, ओवर रेट, मिलावट, और क्वालिटी पर नियंत्रण के लिए आबकारी मुख्यालय के सेंट्रलाइज्ड वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ने का भी निर्देश दिया गया है।

    बैठक में 10 हजार 500 करोड़ रुपए के निर्धारित राजस्व लक्ष्य को लेकर भी कार्ययोजना बनाने और अवैध मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पाेरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्याम धावडे और विशेष सचिव (आबकारी) देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!