कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के यादव समाज के लोग कवर्धा जिला मुख्यालय में देंगे धरना

कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के यादव समाज के लोग कवर्धा जिला मुख्यालय में देंगे धरना
मामला – परिजनों ने बताया कि पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर माखन यादव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम अचानकपुर में रहने वाले माखनलाल यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाया था। घटना के बाद सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि 4 अगस्त को सर्व यादव समाज न्यायिक जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के यादव समाज के लोग कवर्धा जिला मुख्यालय में धरना देंगे।
समाज के प्रतिनिधियों ने आत्महत्या के कारणों पर परिवार के लोगों व ग्रामीणों से चर्चा की। मृतक के पिता और पंचायत के प्रमुखों ने समाज के प्रतिनिधियों को बताया कि माखनलाल यादव और गोपाल यादव सगे भाई हैं। चांदी चोरी के मामले में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर माखन यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मामला तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने चोरी की चांदी के जेवरात को एक व्यक्ति द्वारा गोपाल यादव को कम कीमत में बेची जा रही थी। गोपाल को शक हुआ कि चांदी चोरी की हो सकती है। उसने चांदी के जेवरात की फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर वायरत कर दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो चांदी बेचने वाले को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। जहां चोरी के आरोपी ने पुलिस को बताया कि गोपाल यादव भी उसके साथ था। इसके बाद पुलिस ने गोपाल को थाने बुलाया और इतनी पिटाई की। जिससे माखन मानसिक रुप से आहत हो गया। 31 जुलाई को एसडीओपी मृतक के परिवार से मिले। 25 हजार रुपये नकद दिए। कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है। आगे सरकार से मदद मांगी जाएगी। समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 अगस्त को सर्व यादव समाज जिला कवर्धा न्यायिक जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
अगर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के यादव समाज के लोग कवर्धा जिला मुख्यालय में धरना देंगे। इस घटना से पूरे प्रदेश के यादव समाज में आक्रोश है। समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की है। बैठक में सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदू, मुंगेली अध्यक्ष धनीराम यादव, कवर्धा जिला अध्यक्ष राकेश यदू, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम यदू, पूर्व प्रत्याशी संतोष यादव, महामंत्री प्रकाश यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय यादव(पुतकी कला), सरपंच हिरामणी ग्वाला, झेरिया यादव समाज अध्यक्ष धनीराम यादव शामिल हुए।