December 6, 2024

52 पत्ती में लगा रहे थे पैसे का दाव 8300 रूपये सहित जुआड़ी को पुलिस ने पकड़ा 

IMG-20240908-WA0031

52 पत्ती में लगा रहे थे पैसे का दाव 8300 रूपये सहित जुआड़ी को पुलिस ने पकड़ा 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। जुआ, सट्टा और शराब के जाल में फंसाकर बर्बाद हो रहे लोग आए दिन जिले से निकलकर आ रही खबर ऐसा की जुआ का एक मामला कबीरधा

म जिले के ग्राम खड़ावदा कला के  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए ।

 

लोगो को पोड़ी पुलिस ने पकड़ा है इनमे ओम प्रकाश साहू पिता शंभू राम साहू उम्र 35 वर्ष, भगवती साहू पिता मिलाऊ साहू उम्र 45 वर्ष ,होली राम साहू पिता पंचराम साहू उम्र 24 वर्ष, रामनाथ साहू पिता मिलाऊ साहू उम्र 40 वर्ष, कलेज श्रीवास पिता अनुज श्रीवास उम्र 42 वर्ष, श्याम प्रसाद यादव पिता गिरधारी यादव उम्र 32 वर्ष,सभी निवासी खदौड़ा कला शंकर साहू पिता जवाहरलाल साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पांडा तराई
जो गांव के रामनाथ साहू के घर के सामने हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन पर रेड कार्रवाई कर उक्त आरोपियों कब्जे से 52 पत्ती ताश की गड्डी एवम् 8300 रुपए नगद को जप्त किया जाकर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!