संचालक मबाविवि IAS तूलिका प्रजापति का ऐतिहासिक निर्णय- विद्याभूषण दुबे समय सीमा में चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याएं होगी दूर

संचालक मबाविवि IAS तूलिका प्रजापति का ऐतिहासिक निर्णय- विद्याभूषण दुबे

समय सीमा में चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याएं होगी दूर

रायपुर खबर योद्धा।। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब अपनी लंबित समस्याओं के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे । महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तूलिका प्रजापति ने प्रदेश के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी यो को भेज आदेश में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वार्षिक वेतन वृद्धि समय मान वेतनमान परीक्षा अवधि समाप्ति समस्त प्रकार के अवकाश प्रकरण जीएफ अग्रिम इत्यादि का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है जिसके कारण संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के मन में आक्रोश एवं उपेक्षा किए जाने का भाव जागरण होता है जिसका असर कार्य क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

     इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए संचालक तूलिका प्रजापति के द्वारा एक समय सीमा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी अपनी समस्याओं को आगामी 20 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों को 25 अक्टूबर तक संचालक के पास भेजना होगा जिसका निराकरण 27 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।

         इसी प्रकार से प्रदेश के समस्त पर्यवेक्षकों से उनकी समस्या संबंधित आवेदन 12 तारीख से 22 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों को 28 अक्टूबर तक संचालक कार्यालय में भेजना होगा इसके ठीक दूसरे दिन 29 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

       पर्यवेक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता विद्याभूषण दुबे ने संचालक तूलिका प्रजापति के इस अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की है । श्री दुबे ने संचालक मबाविवि के इस कदम को दूरदर्शी और मिल का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि संचालक मबाविवि की सोच इंद्रावती भवन में लगने वाले समस्त विभागाध्यक्षों के लिए अनुकरणीय है । उन्होंने कहा कि संचालक मबाविवि के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रथम श्रेणी अधिकारी तक की भावनाओं का ध्यान रखा गया है जिसकी प्रशंसा हर वर्ग को करना चाहिए ।

    

      संचालक तूलिका प्रजापति के द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का भी निदान का एक शेड्यूल जारी किया गया है जिसके अनुसार तृतीयम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करेंगे इन आवेदनों को 7 नवंबर तक संचालक कार्यालय भेजा जाना है । प्राप्त आवेदनों पर 8 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्या का निराकरण किया जाएगा ।

    संचालक के द्वारा प्रदेश के समस्या जिला करकम अधिकारियों का भी ध्यान रखा गया है इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी 1 नवंबर से 5 नवंबर तक अपनी समस्या को प्रस्तुत कर सकेंगे। उनके प्राप्त आवेदनों को 8 नवंबर तक संचालक को भेजा जाएगा और ठीक दूसरे दिन 9 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्या का निदान किया जाएगा।

      

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!