January 22, 2025
IMG-20240203-WA0002

शहरी क्षेत्र में स्थित पान दुकानों, ठेलो चाय दुकान सहित 40 स्थानों में हुई कार्यवाही

|| कवर्धा  || राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल.राज के मार्गदर्शन में कोटपा 2003 के नियमो के पालन के लिए कवर्धा शहरी क्षेत्र में स्थित पान दुकानों, ठेलो व लोहारा रोड में संचालित अमृततुल्य चाय सेंटर आदि में धारा 4 व 6 के तहत कुल 40 चालान काटे गए एवं कार्यवाही की गई।

Kawardha

डीपीएम श्रीमती सृष्टि शर्मा ने बताय कि नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान करने वालां के विरुद्ध, अमृततुल्य में चालानी कार्यवाही की गई। चलानी कार्यवाही के दौरान तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया, साथ ही कोटपा नियमो का पालन करने के लिए समझाईश दी गई। इस दौरान कोटपा 2003 धारा लिखित पॉम्पलेट्स प्रदान किया गया। दल का प्रतिनिधित्व जिला नोडल अधिकारी डॉ रोशनी पटेल औैर औषधि निरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार के द्वारा किया गया। दल के सदस्य के रूप में पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सदस्य शामिल थे।

Kawardha

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!