February 17, 2025

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इधर से उधर अनेक सीएमएचओ को मिला उसी जिला में प्रभार

IMG-20240729-WA0045

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इधर से उधर

अनेक सीएमएचओ को मिला उसी जिला में प्रभार

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 11 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन बदल दिए हैं. इनके अलावा कुछ चिकित्सा अधिकारी शामिल है. बहु प्रतीक्षित आदेश स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय अनुमोदन के लिए फाइल भेजी थी. समन्वय से अनुमोदन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया।

       आदेश में अनेक ऐसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हैं जिन्हें उसी जिला में ही छोटे पद पर अथवा मूल पद पर पदस्थ कर दिया गया है। बेमेतरा के सीएमएचओ डॉक्टर सुरेंद्र को बेमेतरा जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजिस्ट के पद पर , मानपुर मोहला के प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर मांडवी को चिकित्सा अधिकारी के पद पर, बलौदा बाजार के सीएमएचओ डॉ एम पी महेश्वर को मेडिसिन स्पेशलिस्ट पद पर, सूरजपुर के सीएमएचओ डॉक्टर सिंह को शिशु रोग विशेषज्ञ पद पर, बस्तर के सीएमएचओ डॉक्टर चतुर्वेदी को चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

           इसके अलावा कई ऐसे चिकित्सक हैं जिन्हें cmho के पद पर पदस्थ किया गया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के डॉक्टर निराला को सारंगढ़ जिला का सीएमएचओ, बलौदा बाजार के डॉक्टर अवस्थी को भाटापारा बलौदा बाजार जिला के सीएमएचओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका के डॉक्टर खोबरागड़े को मानपुर मोहला सीएमएचओ बनाया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!