अभिषेक पल्लव की कार्रवाई देख उड़े गांजा तस्करों के होश
पिपरिया में नशीली पदार्थ का किया करते थे बिक्री पकड़े गए आरोपी निकाला जुलूस
ll Chilphi or pipariya me Hui kayrvahi ll
।। Khabar yoddha Kawardha || जिले के चिल्फी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई आज जहां अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया वहीं sp अभिषेक पल्लव के द्वारा इनसे पूछताछ की गई। हम आपको बता दें कि उड़ीसा, राजस्थान की ओर से गांजा की खपत करने के लिए छत्तीसगढ़ से गांजा तस्कर निकल रहे थे जिसे चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया । अब इन पर विधिवत निम्नानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक के द्वारा कबीरधाम जिले में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। नशीले पदार्थ का बिक्री जहां आज पिपरिया में करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । और आरोपियों का जुलूस निकाला गया है । इसके साथ ही यातायात नियमों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कबीरधाम जिले की खबरों के लिए आप बन रहे खबर योद्धा के साथ।
आरोपियों का जब निकला जुलूस
थाना पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध नशीली दवांईया बिक्री करने वाले 03 आरोपी को थाना पिपरिया पुलिस ने किया गिरप्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
आरोपीगण 1.सहमत अली पिता स्व0 हैदर अली उम्र 30 साल साकिन अटल आवास घुघरीकला कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 2. अर्जुन पिता होरीलाल सूर्यवंषी उम्र 26 साल साकिन बडे बाजार तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 3. अशोक पिता स्व0 बाबूजी पाण्डेय उम्र 62 साल साकिन बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
(छ0ग0) अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु नव युवकों को अवैध रूप से नशीली दवा (इंजेक्शन) बिक्री कर रहा है
करने वाले आरोपीगण को लिया हिरासत में
आरोपी के कब्जे से तीन अलग अलग प्लास्टिक के सीलबंद डिब्बा मे NRX BUPRENORPHINEINJECTION I.P. 2ml iuprine(आयुप्रिन) कंपनी का कुल 100 एम्पुल किमती करीबन 3000/ रूपये।
आरोपी को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना किया जुर्म स्वीकार ।
आरोपीगण-01 सहमत अली 2. अर्जुन सूर्यवंशी 3. अशोक पाण्डेय को दिनांक 15.02.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
कवर्धा । । पिपरिया खबर योद्धा ।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व थाना क्षेत्र मे अवैध नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना पर पिपरिया मे आरोपीगण अपने कब्जे मे नशीली दवांईया बिक्री कर रहा है कि सुचना तस्दीक पर पिपरिया में टीम रवाना किया गया था जो आरोपीगण-01 सहमत अली 2. अर्जुन सूर्यवंशी 3. अशोक पाण्डेय के द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु नव युवकों को अवैध रूप से नशीली दवा (इंजेक्शन) बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 100 नग एम्पुल नशीली दवांईया किमती करीबन 3000/ रूपये। को जप्त कर मौके मे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21 ग NDPS एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 15.02.2024 को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव, उपनिरी0 रजनीकांत दीवान सउनि दिनेश झारिया आर0 हेमंत शर्मा, आर0 नारायण पटेल, आर0 मनोज टण्डन आर0 तोरन कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।